नगर निगम के रिटायर्ड एसई के घर-ऑफिस पर लोकायुक्त का छापा
- लोकायुक्त को नकदी, सोने-चांदी सहित कई संपत्ति के दस्तावेज मिले
भोपाल। नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री (एसई) प्रदीप जैन के घर और ऑफिस पर शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने छापेमार कार्यवाही कर उनके घर से लाखों रुपए की नकदी, सोने चांदी के जेवरात, संपत्ति कई दस्तावेज जप्त किये है। लोकायुक्त टीम को विदेश में इन्वेस्टमेंट के प्रमाण भी मिले हैं। लोकायुक्त ने जिस मकान में कार्रवाई की गई, वह उनके बेटे यश जैन के नाम है।
यह भी पढ़े- विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
लोकायुक्त को नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री (एसई) पीके जैन के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम ने एयरपोर्ट रोड स्थित पॉश लार्ड्स कॉलोनी में स्थित पीके जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तार में छापामार कार्यवाही की। दोनों ही जगह से बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी जब्त किए गए है। इसके अलावा उनके लैपटॉप, कम्प्यूटर की भी जांच की जा रही है। लैपटॉप और दो हार्ड डिस्क भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़े- डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने रिटायर्ड बैंक अधिकारी, 39.60 लाख रुपये की ठगी
विदेश में निवेश की कर रही जांच
लोकायुक्त के सूत्रों ने बताया कि नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री (एसई) प्रदीप जैन द्वारा विदेश में निवेश की सूचनाएं भी मिली हैं। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों में जैन के फॉरेन इन्वेस्टमेंट्स की जांच भी की जा रही है। लोकायुक्त के अफसरों ने बताया कि जांच में फॉरेन ट्रिप के दस्तावेज मिले हैं। पीके जैन चार दिन पहले ही कनाडा से लौटे हैं। प्रदीप जैन से कनाडा टूर के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े- बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग
स्मार्ट सिटी में संविदा कर्मचारी हैं जैन
नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री (एसई) पीके जैन रिटायरमेंट के बाद से ही भोपाल स्मार्ट सिटी में बतौर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (प्रोजेक्ट) संविदा कार्यरत हैं। वहां उन्हें वित्तीय पावर भी मिले हुए हैं। जैन स्मार्ट सिटी में भी अधीक्षण यंत्री के पद पर ही काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि पीके जैन का मकान लॉर्ड्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर 11 और 12 पर बना हुआ है, मकान का निर्माण 6 हजार वर्गफीट पर कोठीनुमा किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी लगे हैं। एक साल पहले ही उनका यह भव्य मकान बनकर तैयार हुआ है। पड़ोसियों ने बताया कि जैन परिवार यहां कम ही रहता है। अंदर केवल सर्वेंट रहते हैं। जैन परिवार अधिकांश विदेश में ही रहता है। उनका बेटा कनाडा में सेटल है।
यह भी पढ़े- नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…