प्रदेश

नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा

- मास्टर माइंड अभय राठौर, ऑडिटर अनिल गर्ग के ठिकानों सहित 12 ठिकानों पर छापे

इंदौर। नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री ने सोमवार सुबह घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर, संयुक्त संचालक (ऑडिट) अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों सहित 12 जगह छापामार कार्यवाही की है। इस मामले में मास्टर माइंड अभय राठौर पहले से ही जेल में है।

यह भी पढ़े- महाकाल की नगरी उज्जैन में डमरू नाद का विश्व रिकार्ड

नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे की कार्रवाई की शुरूआत गर्ग के निवास 184-ए महालक्ष्मी नगर ओम सुख सांई एवेन्यू से हुई। परिवार के लोग टीम को देखकर घबरा गए। वहीं टीम ने मास्टर माइंड अभय राठौर और उसके बहनोई के भी घर छापे मारने की सूचना है। इस दौरान घर पर सिर्फ महिलाएं ही थीं। अन्य आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची और छापामार कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े- मकान का हिस्सा ढहा, 9 बच्चों की मौत, 2 घायल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, तलवार से भी किया हमला

राठौर ने खुद को बताया निर्दोष

निगम के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने करीब 20 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं। इस पूरे घोटाले में राठौर ने खुद की कोई भूमिका नहीं होने की बात कही है। जिस सेक्शन में घोटाला होना बताया है उसमें खुद के नहीं होने के बात कही है। सोमवार सुबह अनिल कमार गर्ग के महालक्ष्मी नगर स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची। यहां उसके पूरे परिवार को बाहर जाने से रोक दिया गया। जबकि मीडिया को राठौर के परिवार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े- एमपी के कर्मचारियों को रक्षा बंधन पर मिलेंगा तोहफा

बेटे के ससुराल से गिरफ्तार हुआ था राठौर

पुलिस को जानकारी मिली कि उसके बेटे का उत्तर प्रदेश में ससुराल है। इसके साथ ही अन्य रिश्तेदार भी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में है। इस पर पुलिस ने सूत्र तलाशे और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नें एक मकान पर दबिश दी। यहां राठौर ने पुलिस से हुज्जत करते हुए गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में है।

यह भी पढ़े- सीएम के निर्देश सप्ताह में दो दिन भोपाल रहे विधायक

30 करोड़ का भुगतान निगम के खाते से

पंकज पांडे (डीसीपी जोन-3) ने बताया कि अब तक 58 फाइलों की जांच में 60 करोड़ का घपला निगम अधिकारियों-ठेकेदारों ने किया है। इनमें से 30 करोड़ रूपये का निगम के खाते से भुगतान हो चुका है। अभी कई फाइलों की जांच चल रही है। राठौर का रिमांड लेने के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है। मामले में पुलिस अब तक राठौर सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से ठेकेदार मो. साजिद, रेणु वडेरा, सब इंजीनियर उदय सिसौदिया, कम्प्यूटर आपरेटर चेतन भदौरिया और कर्मचारी मुरलीधर जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़े- प्रदेश की धर्मनगरी बना उज्जैन: एमपी सरकार के धर्मस्व विभाग का होगा संचालन

इन के यहां भी पहुंची ईडी की टीम

नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो. एहतेशाम पिता बिलकिस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिद्दीकी निवासी मदीना नगर), उदयसिंह पिता रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पिता चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ, मौसम व्यास के ठिकानों पर भी छानबीन की सूचना है।

यह भी पढ़े- पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में प्रवेश

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

बदमाशों ने पुलिस आरक्षक पर किया चाकू से हमला

पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker