भारत

मकान का हिस्सा ढहा, 9 बच्चों की मौत, 2 घायल

- शिवलिंग बनाने के दौरान सागर में शिव मंदिर से सटकर बने मकान का हिस्सा गिरने से हुआ हादसा

सागर। रहली विधानसभा के शाहपुर के शिव मंदिर के समीप बने एक मकान की दीवार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गये। यह हादसा रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुए। बच्चों की उम्र महज 8 से 15 साल बताई जा रही है। मृतक बच्चों के शवों को जेसीबी की से दीवार का मलबा हटाकर बाहर निकाला गया। दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हैं। बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है।

यह भी पढ़े- सीएम के निर्देश सप्ताह में दो दिन भोपाल रहे विधायक

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे। मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना बताया जा रहा है। जो लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गया था। मंदिर में जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।

यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, तलवार से भी किया हमला

सूचना मिलते ही रेस्क्यू हुआ शुरू

इस हादसे की जानकारी लगते ही नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय बड़ी संख्या में पहुंच गये थे, जिन्होंने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। वहीं जानकारी लगते ही रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। इधर इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े- प्रदेश की धर्मनगरी बना उज्जैन: एमपी सरकार के धर्मस्व विभाग का होगा संचालन

हादसे में इनकी गई जान

इस दर्दनाक हादसे में ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष), नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष), आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष), प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष), पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष), दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष), देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष), वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष) और हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सुमित प्रजापति और खुशबू उर्फ खुशी पटवा घायल बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- एमपी के कर्मचारियों को रक्षा बंधन पर मिलेंगा तोहफा

मुख्यमंत्री ने दी आर्थिक मदद…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया है।

यह भी पढ़े- पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में प्रवेश

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

बदमाशों ने पुलिस आरक्षक पर किया चाकू से हमला

पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker