भारत

डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने रिटायर्ड बैंक अधिकारी, 39.60 लाख रुपये की ठगी

इंदौर में बदमाशों ने ईडी के नाम पर डराया और प्रॉपर्टी सीज करने की दी धमकी

इंदौर। इंदौर के रिटायर्ड बैंक अधिकारी को बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें बच्चों की तस्करी के मामले में नाम आने की धमकी देकर डराया और ईडी की गिरफ्तारी की धौंस देकर लगभग 39.60 लाख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ऑनलाइन जमा कराए। इस दौरान रिटायर्ड बैंक अधिकारी पर स्काइप एप के जरिए कैमरा ऑन करके पूरी नजर रखी गई। लसूड़िया पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़े- बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग

मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी नगर के सन सिटी में रहने वाले राकेश कुमार गोयल 2012 में बैंक से रिटायर हुए। 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का जवान बताया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में वारंट जारी हुआ है। इसके बाद कॉलर ने कहा कि मैं तुम्हारा कॉल ईडी ऑफिस में ट्रांसफर कर रहा हूं। कुछ देर बाद दूसरे लोगों ने बात की। और रिटायर्ड बैंक अधिकारी से कहां कि आपकी आईडी से एक नया बैंक अकाउंट खोला गया है। उसके माध्यम से 8 करोड़ 20 लाख रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। यह पैसा बच्चों की तस्करी में इस्तेमाल किया है। बदमाशों ने गोयल को बताया कि हमारे रिकॉर्ड के अनुसार आपके और अपराधी के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। इसके तहत आपके बैंक अकाउंट का उपयोग करने के बदले अपराधी आपको 82 लाख रुपए देगा। इस अकाउंट से पैसे का ट्रांजेक्शन बच्चों के अंग बेचने के लिए की गई मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर: “गांव की बेटी” योजना

स्काइप एप डाउनलोड कराया (डिजिटल अरेस्ट)

राकेश कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मेरे मोबाइल पर स्काइप एप डाउनलोड कराया। मुझे अपना ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया। वह मुंबई पुलिस के नाम से था। मेरे लॉगिन होने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई। जिसमें दो व्यक्ति दिखाई दे रहे थे। बाद में तीसरे को कैमरे के सामने लाकर मुझे बताया कि इनके घर में चैकिंग के दौरान बैंक पास बुक मिली है। वह आपके नाम से है। इस अकाउंट से 8 करोड़ 20 लाख रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

यह भी पढ़े- नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा

क्लीन चिट मिलने पर रुपए लौटाने का आश्वासन (डिजिटल अरेस्ट)

मोबाइल में स्काइप एप डाउनलोड कराने के बाद मेरे एसबीआई के एप से अकाउंट की डिटेल निकाली। यहां से उन्होंने न्यू इंडिया कंपनी के अकाउंट में 21 लाख रुपए जमा कराए। इसके बाद स्काइप एप डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन मोबाइल पर बार-बार लोकेशन पूछते रहे। अगले दिन 12 जुलाई को फिर कॉल आया। बताया कि आपके अकाउंट की निगरानी आपके रिटायरमेंट के बाद से ही की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 19 लाख की एक एंट्री नहीं मिल रही। इसलिए पत्नी के अकाउंट की भी जांच होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच में गड़बड़ी नहीं मिली तो पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। इसके बाद उन्होंने पत्नी के अकाउंट में जमा 18 लाख रुपए की एफडी तुड़वाई। इस पैसे को डीपीडी एसोसिएट के खाते में ट्रांसफर कराया। इसके बाद मेरे अकाउंट से 60 हजार रुपए और लिए जो कि मेजीगो टेक प्रा.लि. के अकाउंट में डाले गये।

यह भी पढ़े- मकान का हिस्सा ढहा, 9 बच्चों की मौत, 2 घायल

जमा पैसे का सर्टिफिकेट भेजा, इसी से हुआ शक (डिजिटल अरेस्ट)

12 जुलाई की रात को बदमाशों ने दूसरे नंबर से कॉल किया। पूछा कि किसी से संपर्क तो नहीं किया। इस बारे में किसी को बताया तो नहीं। मेरे मना करने पर उन्होंने जमा किए गए पैसे का एक सर्टिफिकेट भेजा। इसमें शासकीय चिन्ह अंकित था। इस सर्टिफिकेट पर शक हुआ तो उसे अपने डीएसपी दोस्त को भेजा। तब उन्होंने बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। इसके बाद मैंने क्राइम ब्रांच से शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, तलवार से भी किया हमला

कैसे बचें ऐसे जालसाजों से?

  • अज्ञात नंबरों पर कॉल न उठाएं- अगर कोई अज्ञात नंबर से कॉल आए और आपसे पैसे मांगे तो सावधान हो जाएं।
  • किसी भी लिंक या ऐप पर क्लिक करने से पहले सोचें- अगर कोई आपको किसी लिंक पर क्लिक करने या कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं।
  • अपने बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें- अपनी बैंक खाते की जानकारी कभी भी किसी अजनबी के साथ साझा न करें।
  • किसी भी तरह के दबाव में न आएं- अगर कोई आप पर दबाव बना रहा है कि आप जल्दी से पैसे ट्रांसफर करें तो सावधान हो जाएं।
  • पुलिस या बैंक से संपर्क करें- अगर आपको लगता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है तो तुरंत पुलिस या बैंक से संपर्क करें।

यह भी पढ़े- पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में प्रवेश

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

बदमाशों ने पुलिस आरक्षक पर किया चाकू से हमला

पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker