विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
- अफरा तफरी के बाद कलेक्टर-एसपी ड्राइवर पर बरसे, 4 गाड़ियों को किया जब्त
उज्जैन। देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह पॉवर गाड़ियों के काफिले के साथ नागपंचमी पर्व पर महाकाल लोक के अनधिकृत परिसर में जा घुसा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद एसपी और कलेक्टर ने गाडी चालकों जमकर लताड़ लगाई और काफिले की चार गाड़ियों को जप्त करवाकर थाने पहुंचाया गया। जहां गाड़ियों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये है।
यह भी पढ़े- डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने रिटायर्ड बैंक अधिकारी, 39.60 लाख रुपये की ठगी
शुक्रवार को नागपंचमी पर्व पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे है। ऐसे में कई मार्गो को एकांकी और कई मार्गो पर गाड़ियों का प्रवेश निषेध किया हुआ है। ऐसे में करीब दोपहर करीब 3:30 बजे देवास भाजपा विधायक गायत्री राजे का पुत्र विक्रम सिंह पंवार गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में ज घुसा। यहाँ से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है और यही से वीआईपी पैदल या ई कार्ट से मंदिर तक जाते है। लेकिन विक्रम राजे की गाड़िया कंट्रोल रूम से होते हुए महाकाल लोक की और आगे बढ़ गई।
यह भी पढ़े- नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा
दौड़कर गाड़ियों को रुकवाया
इस दौरान मानसरोवर तक पहुंच गई। इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियो में अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगो ने दौड़कर गाड़ियों को रुकवाया। इसी दौरान कंट्रोल रूम के यहाँ खड़े होकर व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने गाड़ियों का काफिला देखा तो एसपी- कलेक्टर तत्काल गाडी के पास पहुंचे और गाडी के ड्राइवर को जमकर लताड़ लगाई। हालांकि इस दौरान विक्रम राजे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चूका था।
यह भी पढ़े- बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…