बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग
- आत्महत्या से पहले कोचिंग सेंटर पर बांटी चॉकलेट, टीचर से लिया आशीर्वाद
उज्जैन। गुरूवार सुबह जीरोपाइंट ब्रिज से छात्रा ने रेलवे पटरियों पर कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को बचाने यहां से गुजर रहे आटो चालक ने दौड़ लगाई लेकिन तब तक छात्रा ने छलांग लगा दी। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर: “गांव की बेटी” योजना
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रिया बैरागी (14) पिता महेश बैरागी निवासी श्यामाखेड़ी घट्टिया स्कूल ड्रेस में जीरोपाइंट ब्रिज पर पहुंची थी। प्रिया यहां से गुजरने वाले लोगों को टॉफी बांट रही थी। उसके बाद वह ब्रिज की दीवार पर चढ़ गई। यहां से गुजर रहे राजा नामक आटो चालक छात्रा को पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन उसके पहले छात्रा ने ब्रिज से छलांग लगा दी।
पिता हो गए बेहोश
माधवनगर पुलिस ने छात्रा के बैग में रखे कागजों के आधार पर उसके पिता व मामा को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद प्रिया के मामा मौके पर पहुंचे और बेहोश हो गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना था कि प्रिया के परिजनों के बयान के बाद ही उसके द्वारा आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़े- नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा
साथियों के साथ कोचिंग में मनाया था बर्थडे
पुलिस ने बताया कि छात्रा सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी। कोचिंग में बर्थडे मनाया और साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद करीब 10 बजे सीधे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी। मौके पर पुलिस पहुंची और परिवार को जानकारी दी। पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी को देखकर पिता बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10वीं में 88 प्रतिशत बने थे।
यह भी पढ़े- मकान का हिस्सा ढहा, 9 बच्चों की मौत, 2 घायल
कोचिंग संचालक और साथी स्तब्ध
कोचिंग संचालक ने पुलिस को बताया कि प्रिया रोजाना की तरह कोचिंग आई थी। आज उसका जन्मदिन था तो उसने सभी को चॉकलेट बांटी। मुझसे कहा, ‘सर ऐसा आशीर्वाद दीजिए कि मैं जिले में टॉप कर सकूं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकूं। इसके बाद पढ़ाई करने के बाद वह अपने समय पर चली गई। उन्होंने कहा कि प्रिया मिलनसार और हंसमुख मिजाज की थी। कोचिंग में पढ़ाई करते समय भी वह खुश नजर आ रही थी। उसको देखकर ऐसा लगा नहीं कि वह इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा सकती है।
यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, तलवार से भी किया हमला
बोली- मां-पिता का नाम रोशन करना है
कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया कि रोजाना की तरह प्रिया कोचिंग आई थी। आज उसका जन्मदिन था तो उसने सभी को चॉकलेट बांटी। मुझसे कहा कि सर ऐसा आशीर्वाद दीजिए कि मैं जिले में टॉप कर सकूं। अपने मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं।, इसके बाद पढ़ाई कर समय पर चली गई। उन्होंने कहा कि प्रिया मिलनसार और हंसमुख मिजाज की थी। कोचिंग में पढ़ाई करते समय भी वह खुश थी। उसको देखकर ऐसा लगा नहीं कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकती है।
यह भी पढ़े- पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में प्रवेश
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…