अन्तर्राज्य गिरोह गिरफ्तार, 10 लाख की सोने की चेन जप्त
- 13 सोने की चेन बरामद, ज्वेलर्स के यहाँ हुई चोरी का खुलासा
उज्जैन। लाखों रूपये कीमत की सोने की चेन चोरी के मामले में पुलिस (Police) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रूपये कीमत की लगभग 13 सोने की चेन बरामद की है। आरोपियों ने विगत दिनों बड़नगर में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वारदाते भी कबूल की है।
यह भी पढ़े- 12 ias के विभाग बदले: संजय दुबे को गृह तो रौशनकुमार को जनसंसपर्क
उज्जैन पुलिस (Police) अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को बड़नगर के सराफा बाजार में हितेश काला की नवीन ज्वेलर्स नामक दुकान पर चार अज्ञात महिलाए ग्राहक बनकर आई और नाक का काटा लेने के बहाने से दुकान पर कार्य कर रहे कर्मचारी को नया डिजाइन दिखाने को कहां। जब कर्मचारी अंदर गया तो दुकान के काउंटर पर रखे सोने की चेन का बाक्स ही चुराया और वहां से रफूचक्कर हो गई। फरियादी ने दिनांक 13 जनवरी को इस मामले में 10 लाख रुपए से अधिक की 13 सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
यह भी पढ़े- उज्जैन में अब यह होगा सीएम डॉ.मोहन यादव का नया ऑफिस
राजस्थान के कोटा से पकड़ाया गिरोह
बडनगर पुलिस (Police) द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो पता चला कि उक्त महिलाएं राजस्थान की हो सकती है, जिस पर सायबर सेल की मदद से पुलिस थाना बड़नगर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम राजस्थान के कोटा में स्थित दिगोदा थाना क्षेत्र में रवाना की जहां पता चला कि उक्त महिलाएं घटना वाले दिन से फरार है। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद जिला कोटा राजस्थान के एक महिला व एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चोरो की सरगना कोटा राजस्थान की रहने वाली है जिसकी निशादेही से करीब 10 लाख रुपये की कुल 13 सोने की चेन जब्त की है।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’
अन्तर्राज्य गिरोह से हो रही पूछताछ
पुलिस (Police) को पता चला कि आरोपी मुख्यत: अपने निवास स्थान से बड़े शहरो में कपड़े बेचने व चौराहों पर फेरी लगाने का कार्य करती है। बाद में वह अपने साथियों के साथ भीड भाड वाली सराफा बाजार की दुकानो में जाते है और कुछ महिला साथी दुकान के अंदर जाकर दुकानदार को बातो में लगाकर दुकान से सोने चाँदी को चोरी करने का काम करती थी। एक टीम दुकान के बाहर हो रही आवाजाही पर नजर रखती है। इस अन्तर्राज्य गैंग का उज्जैन, इन्दौर, देवास, धार क्षेत्रो में मुवमेंट रहा है, जिस पर बडनगर पुलिस द्वारा जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…