वार्ड के मतदाता को ही कांग्रेस बनायेंगी वार्ड का पार्षद प्रत्याशी
– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जारी किये नियम, कई दिग्गजों के अरमानों पर फिरा पानी
उज्जैन। नगर निगम चुनाव में क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं के अरमानों पर कमलनाथ द्वारा जारी नये नियमों ने पानी फेर दिया है। अब पार्षद प्रत्याशी उसे ही बनाया जायेंगा, जो जिस वार्ड का मतदाता होगा। अभी तक कई कांग्रेस नेता वार्ड बदलकर लगातार चुनाव लड़ते रहे है, लेकिन इस बार कांग्रेस के यह नियम उन नेताओं के अरमानों पर पानी फेरने वाले है।
Also read- भाजपा ने तय किये महापौर प्रत्याशी: उज्जैन से मुकेश टटवाल
Also read- महेश परमार के सामने भाजपा की चिंता..
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने प्रदेशभर के सभी शहर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र भेजा है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाये जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मदताता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नही होगा। उक्त निर्देश का आवश्यक रूप से टिकट वितरण में पालन किया जायें।
Also read- महापौर प्रत्याशियों के नाम तय: जानिये कौन कहां से लड़ेंगा चुनाव
दिग्गजों के अरमानों पर फिरा पानी
कमलनाथ के नये नियम से उन कांग्रेस के दिग्गजों के अरमानों पर पानी फिर गया है, जो अक्सर वार्ड बदलकर चुनाव लड़ते रहे है। कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता ऐसे थे, जो वार्ड आरक्षण के बाद अपने हिसाब से वार्डों का चयन कर चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गये थे, लेकिन एनवक्त पर कमलनाथ के इस फैसले से अब वह किस वार्ड से कैसे चुनाव लड़े इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।
Also read- नगरीय निकाय चुनाव: वार्ड 8 से भाजपा के प्रबल दावेदार अनिल सिंदल
एक कारण यह भी…
कमलनाथ का आचानक इस प्रकार का नियम बनाकर लागू करवाना भी कहीं ना कहीं एक बड़ा मकसद है, क्योंकि कई क्षेत्रीय कार्यकर्ता ऐसे है, जो योग्य होकर भी अपने वार्ड से चुनाव इसलिए नही लड़ पाते है, क्योंकि आरक्षण के बाद दिग्गज नेता उन वार्डों में घूसपैठ कर टिकट हासिल कर लेते है, जिससे कांग्रेस में नये जनप्रतिनिधियों को उभरने का अवसर ही नही मिलता है, शायद यहीं कारण है कि कमलनाथ ने वार्ड के मतदाता को ही प्रत्याशी बनाने का यह नियम लागू किया है।
Also read- नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?