सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव

– विदेश यात्रा से लौटे मां-बेटे भी कोरोना पॉजिटिव, लोगों को संभलने की जरूरत
उज्जैन। कोरोना (Corona) के देशभर में बढ़ते मामलों ने उज्जैन में भी दस्तक दे दी है, कोरोना (Corona) के बढ़ते कदम को देखते हुए अब लोगों को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि उनकी लापरवाही ना सिर्फ उनके लिए बल्कि परिवारजनों के लिए भी घातक साबित हो सकती है। अभी तक कोरोना (Corona) के 20 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। विदेश से लौटे मां-बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।
Also read- मासूम बेटी के सामने कर दी हत्या
खासबात यह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में अधिकांश मामले बाहर से आने वालों के कारण बढ़ रहे है। दो दिनों में ही सात मरीजों की कोरोना (Corona) पॉजिटिव रिपोर्ट से स्पष्ट है कि इनमें से पांच ऐसे लोग है, जो विदेश से आये थे। रविवार को भी इंग्लैड से लौटे मा-बेटे कोरोना पॉजिटिव आये है। उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। इसलिए अब जरूरी है कि लोग सावधानी रखते हुए सर्तक रहे और मास्क के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाये रखे।
Also read- फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार
तीन दिनों में 12 केस
रविवार को दो मरीज कोरोना (Corona) पॉजिटिव आने के बाद उज्जैन में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इनमें से 4 को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि शेष 16 मरीजों का उपचार माधवनगर डिस्पेंसरी में किया जा रहा है। रविवार को 834 संदिग्धों का कोविड टेस्ट किया गया। बीते तीन दिनों में ही शहर में 12 नए केस आ चुके हैं।
Also read- देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR
एंटीबायोटिक से ही ठीक हो रहे
डॉ. जितेंद्र शर्मा के अनुसार कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढने लगी है। हालांकि राहत की खबर यह है कि एक भी मरीज की हालत अब तक गंभीर नहीं हुई है। केवल एंटीबायोटिक दवाओं से ही मरीज 8 से 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। माधवनगर अस्पताल में इन दिनों 10 मरीज भर्ती हैं। चार मरीज निजी अस्पतालों में उपचार के लिए चले गए हैं। जबकि चार मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दो मरीज पूर्व में ही ठीक हो घर जा चुके हैं।
Also read- गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक