भाजपा विधायक के कार्यालय के नीचे खूनी संघर्ष
- भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और भाई गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दो पक्षों के बीच शनिवार को भाजपा विधायक सतीश मालवीय के फ्रीगंज स्थित कार्यालय के नीचे विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें प्रदेश भाजपा कार्य समिति के पूर्व सदस्य और भाई को गंभीर चोट आई है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़े- विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
दरअसल फ्रीगंज स्थित द्वारिका माई टावर में भारतीय जनता पार्टी के घट्टिया विधानसभा के विधायक सतीश मालवीय का कार्यालय है। शनिवार को विधायक के कार्यालय के नीचे उनके समर्थक माने जाने वाले ओम पाटीदार और भाई पवन पाटीदार दोनों निवासी ताजपुर खड़े हुए थे। इसी दौरान ताजपुर में ही रहने वाले दिनेश गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रज्वल गुप्ता, राजेश गुप्ता, महेश गुप्ता और अंकित गुप्ता से उनका विवाद हो गया। विवाद होते ही गुप्ता परिवार के सभी युवाओं ने ओम पाटीदार तथा भाई पवन पर लाठी-डंडे और से हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े- महाकाल लिखी शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गए मंदिर
घूरकर देखने की बात पर हुआ विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच घूर कर देखने की बात को लेकर विवाद हुआ है। घायल ओम पाटीदार ने भी यही बताया है कि जब वह द्वारिका माई टॉवर के नीचे खड़े थे तब दिनेश गुप्ता से घूर कर देखने की बात को लेकर कहा सुनी हुई थी और उन्होंने हमला कर दिया। हालांकि सूत्रों का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल आ रहा है और इसी विवाद के चलते मारपीट हुई है।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश- एक महीने में हो सकती है निगम- मंडलों में नियुक्तियां
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरोपी
घायल ओम पाटीदार ने बताया कि हमलावर दिनेश गुप्ता भी ताजपुर का ही रहने वाला है। वह गिट्टी की खदान का काम करता है। पूर्व में वहां कांग्रेस पार्टी में था। पिछले विधानसभा चुनाव में उसने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल हो गया था। जबकि मैं ओम पाटीदार शुरूआत से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ हू। पूर्व में युवा मोर्चा का महामंत्री, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य और बजरंग दल का जिला संयोजक भी रह चुका हूं। घटना की जानकारी मिलते ही पाटीदार परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े- डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने रिटायर्ड बैंक अधिकारी, 39.60 लाख रुपये की ठगी
वीडियो हो रहा वायरल
दिनदहाड़े विधायक कार्यालय के नीचे हुई सनसनीखेज मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट करने वाले युवक पाटीदार भाइयों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में डंडे और लोहे की राड़ के साथ ही एक पिस्टल भी दिखाई दे रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना में पिस्तौल का उपयोग नहीं हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े- बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…