प्रदेशराजनीति

मध्यप्रदेश- एक महीने में हो सकती है निगम- मंडलों में नियुक्तियां

भाजपा के संगठन चुनाव की कवायद भी जल्द शुरू होने जा रही है

भोपालमध्यप्रदेश में निगम और मंडलों में नियुक्तियों पर एक महीने के भीतर फैसला हो सकता है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव निपट जाने के बाद भाजपा संगठन और सरकार में इन नियुक्तियों की कवायद शुरू हो गई है। पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच दो बैठक हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े- सीएम के निर्देश सप्ताह में दो दिन भोपाल रहे विधायक

सूत्रों के अनुसार बैठकों में निगम- मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सैद्धांतिक चर्चा भी पूरी हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में निगम -मंडल में दावेदारों के नामों पर विचार होगा और इसके बाद नियुक्तियां की जा सकती है। पिछले साल दिसंबर में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के दो माह के भीतर सभी निगम मंडलों व विकास प्राधिकरणों में पदस्थ अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी की नियुक्तियां समाप्त कर उन्हें पद से हटा दिया गया था। इनमें से कुछ तो अपने कार्यकाल का लगभग एक वर्ष ही पूरा कर पाए थे। अब यह सभी एक बार फिर अपने राजनीतिक पुनर्वास का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- महाकाल लिखी शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गए मंदिर

टिकट से वंछित होंगे एडजस्ट

सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश सरकार और संगठन इस बार निगम मंडल मं उन नेताओं को भी तव्वजों दे सकता है, जिन्हें चुनावों में टिकट से वंचित रखा गया था। ऐसे नेताओं को पार्टी संगठन ने कहीं न कहीं एडजस्ट करने का आश्वासन दिया है। पिछले दिनों हुई बैठकों में यह बात सामने आई थी कि लंबे समय तक इन नियुक्तियों को टालने से कार्यकतार्ओं में असंतोष बढ़ता है।

यह भी पढ़े- विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा

मध्यप्रदेश

भाजपा संगठन चुनाव की कवायद

भाजपा के संगठन चुनाव की कवायद भी जल्द शुरू होने जा रही है। 21 अगस्त से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। सदस्यता अभियान के बाद स्थानीय समिति के चुनाव होंगे। सदस्यता अभियान के संबंध में शनिवार को दिल्ली में बैठक होना है। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में 21 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू करने का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़े- डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने रिटायर्ड बैंक अधिकारी, 39.60 लाख रुपये की ठगी

एक महिने तक चलेंगा सदस्यता अभियान

सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा करीब एक महीने तक साधारण सदस्यता अभियान चलाया जा सकता है। इसके बाद करीब एक पखवाड़े तक सक्रिय सदस्यता अभियान होगा। इन दोनों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संगठन चुनाव का कार्यक्रम घोषित होगा। सबसे पहले स्थानीय समिति, मंडल समिति और जिला समिति के चुनाव होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया नवंबर अंत या दिसंबर के शुरूआत तक पूरी हो पाएगी।

यह भी पढ़े- नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ईडी का छापा

जिलों की कोर समिति की बैठक भोपाल में

भाजपा की जिला कोर समिति की बैठकें इस महीने के अंत में भोपाल में हो सकती है। बताया जाता है कि यह बैठकें 29, 30 और 31 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास में हो सकती हैं। इन तीन दिनों में अलग-अलग जिलों के कोर समिति सदस्यों को भोपाल बुलाया जाएगा। मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार बांटे जाने के बाद पहली बार यह बैठकें होंगी। इस तरह की बैठकें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी हो चुकी हैं। इन बैठकों में संगठन के चुनाव से लेकर सरकार और संगठन के बीच जिला स्तर पर समन्वय और जिलों के नेताओं के बीच आपसी तालमेल जैसे मुद्दों पर भी इन बैठकों में चर्चा होगी।

यह भी पढ़े- बर्थ डे के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

मकान का हिस्सा ढहा, 9 बच्चों की मौत, 2 घायल

प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, तलवार से भी किया हमला

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker