अपना उज्जैनभारत

सावन के पहले सोमवार नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल

– विशाल ध्वज के साथ निकली बाबा श्री महाकाल की पालकी

– सवारी मार्ग में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल को पुष्प अर्पित कर दर्शन लाभ लिया

उज्जैन। श्रावण माह के पहले सोमवार को विशाल ध्वज के साथ भगवान महाकाल (Lord Shree Mahakal) की सवारी निकाली गई। उज्जैयिनी के भ्रमण पर निकलकर भगवान श्री महाकालेश्वर ने अपनी प्रजा को दर्शन दिये और उनका हाल जाना। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर की सुरक्षा में ब्लैक लिस्टेड कर्मचारी

Lord Shree Mahakal

सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) परिसर के सभामंडप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारसचंद्र जैन, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, पंचायती महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज, नगर पालिक निगम आयुक्त रोशन सिंह आदि ने भगवान श्री महाकालेश्वशर का पूजन अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए। भगवान श्री महाकाल का मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद अपने निर्धारित समय पर पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश नगर भ्रमण पर निकले।

यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय

Lord Shree Mahakal

भगवान श्री महाकाल की पालकी के नगर भ्रमण के रवाना होने के पूर्व सर्व प्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चारत भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर ओम जैन अध्यक्ष मध्यप्रदेश फामेर्सी कोंसिल, प्रशासक संदीप कुमार सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेंद्र शर्मा गुरू, श्री राम पुजारी एवं अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी गणमान्यो ने पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया।

यह भी पढ़े- विधानसभा टिकट से लेकर अध्यक्ष पद के लिए शक्ति प्रदर्शन

भगवान श्री मनमहेश का विधिवत पूजन-अर्चन मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने संपन्न करायी। पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान श्री महाकाल को सलामी गार्ड आफ आनर देने के बाद पालकी नगर भ्रमण की ओर रवाना हुई। पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश के दर्शन लाभ सवारी मार्ग के दोनों ओर खडे हजारों श्रद्धालुओं ने लिया। सवारी मार्ग में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल को पुष्प अर्पित कर दर्शन लाभ लिये।

यह भी पढ़े- उज्जैन में बनेंगा प्रदेश का सबसे बड़ा Unity mall

कब-कब निकलेंगी सवारी…

  • पहली सवारी: 10 जुलाई
  • दूसरी: 17 जुलाई
  • तीसरी: 24 जुलाई
  • चौथी: 31 जुलाई
  • पांचवीं: 7 अगस्त
  • छठवीं: 14 अगस्त
  • सातवीं: 21 अगस्त
  • आठवीं: 28 अगस्त
  • नौवीं: 4 सितंबर
  • 10वीं शाही सवारी: 11 सितंबर

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

यह भी पढ़े- भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker