योजनाएं

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित

- काशी, जगन्नाथपूरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी यात्रा हेतु कर सकते है आवेदन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) चलाई जा रही है, जिसमें विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है। उज्जैन जिले से माह अगस्त और सितंबर में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 5 यात्राएं प्रस्तावित की गई है, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस योजना के अंतर्गत देश में उपलब्ध तीर्थ स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ 60 वर्ष से ज्यादा आयु के नागरिक उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- एप एवं पोर्टल के माध्यम से Online मतदाता सूची में नाम जुड़वाये

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) अन्तर्गत उज्जैन जिले से माह अगस्त एवं सितम्बर 2023 में 5 यात्राएं प्रस्तावित है। इच्छुक एवं ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक (साथ में पत्नी जाने पर 2 वर्ष की छूट), 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपत्ति अपने साथ 1 सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकता है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों। दिव्यांग के लिये उम्र का कोई बंधन नहीं है, आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए। आवेदक संबंधित निकाय क्षेत्र का मूल निवासी हो।

यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-2023, यह है अंतिम तारीख

यह है पांच यात्राएं…

  • काशी (वाराणसी) तीर्थ यात्रा दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 13 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 30 जुलाई 2023 दोपहर 03.00 बजे तक।
  • जगन्नाथपूरी तीर्थ यात्रा दिनांक 16 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 21 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 04 अगस्त 2023 दोपहर 03.00 बजे तक।
  • हरिद्वार तीर्थ यात्रा दिनांक 24 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 27 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 12 अगस्त 2023 दोपहर 03.00 बजे तक।
  • अमृतसर तीर्थ यात्रा दिनांक 31 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 03 सितम्बर 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 19 अगस्त 2023 दोपहर 03.00 बजे तक।
  • द्वारकापुरी तीर्थ यात्रा दिनांक 14 सितम्बर 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 19 सितम्बर 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 02 सितम्बर 2023 दोपहर 03.00 बजे तक।

यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: सालाना 12 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख

यहां जमा करे आवेदन, यह लगेंगे दस्तावेज

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम उज्जैन के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन का लाटरी से चयन किया जाएगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र परिवार आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण एवं आवेदक एवं नामित सदस्य के मोबाइल नम्बर आवश्यक।

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: काशी-अयोध्या की यात्रा

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

सावधान: आम खाने से नवविवाहिता की मौत..!

उज्जैन में बनेंगा प्रदेश का सबसे बड़ा Unity mall

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker