निगम अपर आयुक्त के सामने युवती ने निगम कर्मचारी को पीटा
- इंदौर में अतिक्रमण हटाने की बात पर किया जमकर हंगामा, प्रकरण हुआ दर्ज
इंदौर। नगर निगम के अपर आयुक्त के सामने एक युवती ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ गुरुवार को बदलसूकी कर मारपीट की। नगर निगम की टीम मेघदूत चौपाटी पर अतिक्रमण हटाने गई थी, इसी दौरान युवती ने हंगामा करते हुए कर्मचारियों को थप्पड़ भी मारे। पुलिस ने शिकायत पर युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- अब धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग होगा उज्जैन से संचालित
विजय नगर पुलिस ने बताया कि नगर निगम की रिमूव्हल गैंग के कर्मचारी देवकरण की शिकायत पर आरोपी रिषिका अर्गल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी युवती आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप चलाती है। उल्लेखनीय है कि निगमकर्मी मेघदूत गार्डन के सामने चौपाटी पर अवैध गुमटियां हटाने गए थे। इससे पहले नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्वास्थ अधिकारी करमेन्द्र जांगिड, मनोहर गौर, राहुल गौर के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक के कार्यालय के नीचे खूनी संघर्ष
वरिष्ठ अधिकारियों ने खाने-पीने की दुकान पर कार्रवाई के मौखिक आदेश दिए थे। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। खाने की दुकानों के अलावा यहां आर्टिफिशयल ज्वेलरी शॉप का सामान जब्त किया गया। इस दौरान लेडी ल्युक्स शॉप पर पहुंचे तो यहां रिषिका अर्गल नामक युवती अमले से विवाद करने लगी। वह मारपीट पर उतारू हो गई और हाथापाई हो गई। नगर निगम अधिकारियों के निर्देश पर देवकरण ने पुलिस से शिकायत की और आरोपी युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े- महाकाल लिखी शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गए मंदिर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…