वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी
- प्रॉपर्टी में मुनाफा दिलाने के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी, शहर की संभ्रांत परिवार की महिलाओं से 2 करोड़ो 35 लाख रुपए की ठगी
उज्जैन। प्रॉपर्टी में मुनाफा दिलाने के नाम पर वीडी मार्केंट की एक महिला ने शहर के संभ्रांत परिवार की महिलाओं के साथ लगभग 2 करोड़ 35 लाख रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। महिलाओं से मेल जोल बढ़ाकर चेन सिस्टम से इन्वेस्मेंट के नाम पर करोड़ो रुपए ठगे गए है। महिला के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआइआर दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसे दो दिन के बाद जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जायेंगा।
यह भी पढ़े- निगम अपर आयुक्त के सामने युवती ने निगम कर्मचारी को पीटा
अभिभाषक गोपाल हिरावत ने बताया कि वीडी मार्किट में रहने वाली तनुजा गोयल पर शहर की संभ्रांत परिवार की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं से 2 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए ठगने के आरोप लगाया है। तनुजा गोयल ने शुरू में प्रापर्टी में मोटा मुनाफा कराने का प्रलोभन देकर महिलाओं से रुपये लिए। कुछ समय तो उसने प्रॉफिट के रुपये दिये फिर उसने रुपए देने से मना कर दिया। तब महिलाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
यह भी पढ़े- अब धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग होगा उज्जैन से संचालित
किटी पार्टियों में अपने घर बुलाकर दिया लालच
अभिभाषक गोपाल हिरावत ने बताया कि फरियादी पूनम ने पुलिस को बताया कि हमारी जान पहचान आरोपी तनुजा गोयल से करीब एक साल पहले हुई थी। तनुजा ने एक किटी पार्टी का ग्रुप बनाया था एवं चुनाव से पूर्व हमसे दोस्ती की और किटी पार्टियों में अपने घर वीडी मार्केट बुलाया ओर हमें प्रोपर्टी खरीदकर व्यापार कर रुपये डबल करने संबंधी बडी डील करके प्रॉफिट कराने का प्रलोभन दिया। हम लोग तनुजा गोयल की बातों में आ गये। मैनें दिनांक 8 सितंबर 2023 से तनूजा को रूपए आन लाईन फोन पे के माध्यम से दिये तथा कुछ समय बाद अपनी चार लाख रुपए की एफडी तुडवाकर तनुजा को नगद घर जाकर दिये थे।
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक के कार्यालय के नीचे खूनी संघर्ष
76 लाख 80 हजार एक साल में दिए
पूनम ने पुलिस को बताया कि तनुजा ने शुरू में मुझे करीब एक लाख रुपए वापस कर दिये थे उसके बाद मुझसे तनुजा ने कहा कि आप मुझे और रुपए दे दो मेरे पास बहुत बड़ी डील आई है। आपको काफी फायदा होगा तो मैनें अपने भाई से 05 लाख रुपए केश लेकर तनुजा को दिये थे फिर मैनें अपने पति से केश 10 लाख रुपए लेकर तनुजा को दिये उसके बाद चुनाव के समय अपने मकान पर 30 लाख रुपए होम लोन लेकर तथा 11 लाख 80 हजार रुपए गोल्ड लोन लेकर तनुजा को दे दिये थे उसके बाद राठौर से 10 लाख रुपए केश लेकर तनुजा को उसके घर पर जाकर दिये थे जिसमें लगभग 06 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से दिये थे इस प्रकार अभी तक करीब 76 लाख 80 हजार रुपये एक साल के आसपास तनुजा गोयल को दिये हैं।
यह भी पढ़े- पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी
आधा दर्जन महिला सामने आई
अभिभाषक गोपाल हिरावत ने बताया कि इसी प्रकार तनुजा ने रजनी को प्रलोभन देकर 75 लाख लिये। निशा से लगभग 70 लाख रुपए, पिंकी से 14 लाख रुपए प्रलोभन देकर ले लिये। अब तनुजा से हमारे रुपए की मांग की तो उसने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने निशा, पिंकी, रजनी, पूनम, लीना, मनीषा, कृपा, नेहा से हुई धोखाधड़ी के मामले में धारा 420, 406 के मामले मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसे शनिवार को पुन: न्यायालय में पेश किया जायेंगा।
यह भी पढ़े- महाकाल लिखी शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गए मंदिर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…