अपना उज्जैनप्रदेश

सीएम के शहर में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 14.58 करोड़ कैश बरामद

- अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पंजाब और राजस्थान के आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। सीएम के गृह नगर उज्जैन में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। अलग-अलग थानों और क्राईम ब्रांच की टीम ने हाईप्रोफाइल सटोरियों के गिरोह को दबोचा। जांच के दौरान पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 14.58 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं। जिनकी गिनती करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। छापेमारी के दौरान अलग-अलग देशों की करेंसी भी जब्त की गई हैं। गौरतलब हैकि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए थे।

यह भी पढ़े- कैसे होती है सायबर ठगी, जानिये ठगी बचने के उपाय

उज्जैन पुलिस ने यह छापेमारी नीलगंगा थाना क्षेत्र में ड्रीम्स कॉलोनी और खाराकुआ थाना क्षेत्र स्थित मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर की है। उज्जैन पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि यहां ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे का अड्डा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने 15 करोड़ रपए कैश के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं। इसमें अधिकांश गैजेट्स एप्पल के हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने सभी गैजेट्स को जब्त किया है।

रात भर नोट गिनती रही पुलिस

गौरतलब है कि सट्टा के खिलाफ मध्य प्रदेश की यह सबसे बड़ी कार्ररवाई है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैश की बरामदगी हुई है। पुलिस की टीम अन्य लोगों की संलिपत्ता की जांच कर रही है। रात में जब छापेमारी शुरू हुई तो नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भौंचक्का रह गई थी। इसके बाद मशीन लाकर पूरी रात नोटों की गिनती की गई है। आरोपी टी-20 विश्वकप और आईपीएल के नाम पर सट्टा लगाते थे।

यह भी पढ़े- होटल के रूम नंबर 302 में युवती की निर्मम हत्या

चांदी की सिल्लियां और विदेशी करेंसी भी जब्त

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/24 धारा 419, 420, 467, 468, 109, 120-बी भादवि, 3/4 पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लिया है। वहीं दूसरी और सभी आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। उनके राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से संबंधों की भी जांच की जा रही है। आरोपियों ने कैश 11 बैगों में रखा था। कैश को गिनने पर पता चला कि ये रकम 14.58 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पुलिस को यहां से चांदी की सिल्लियां, यूरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये भी मिले।

यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला

इस तरीके से चलाते थे सट्टा

बताया जाता है कि पीयूष चोपड़ा इंदौर रोड स्थित ड्रीम्स-19 कॉलोनी के घर से ही सट्टा संचालित करता था। इसमें मुनाफा होने से उसने अपनी टीम भी बना ली थी। उसने टीम को हाई स्पीड इंटरनेट भी दिया। उसने लड़कों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बुकी से संपर्क कराया। इस टीम ने londonexch9.com पर रजिस्ट्रेशन किया और आईडी पासवर्ड मिलने के बाद सट्टा खिलाने लगी. londonexch9.com पर लाईव क्रिकेट और टेनिस के मैच के भाव के मुताबिक, सट्टा लगाया जाता है। ये टीम पीयूष के कहने पर ही काम करती थी. पूरे मैच के दौरान उसकी टीम और बुकी झुम मिटिंग ऐप और सिमटोडो डॉट पीएके एप पर लाइव कनेक्ट होते थे।

यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट

सटोरियों पर कार्रवाई

विदेश भागने की फिराक में है आरोपी

एक बार में एक लाइन पर 50,000 से ढाई लाख रुपये तक का धंधा होता था. धंधा कितना करना है, जब सब पीयूष ही बताता था. इस तरह एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी. पीयूष ने एक सेटअप अपने घर पर भी ले रखा था। हर लेन-देन का हिसाब होर्स एप्प पर रहता था। सारे डाटा को पेन ड्राईव में सेव कर लिया जाता था। गौरतलब है कि आरोपी पीयूष बिल्डर है। पुलिस ने उसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था। उसका लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े- पहले हत्या की उसके बाद आरोपियों ने शादी में उड़ाई दावत

सटोरियों पर कार्रवाई

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह 30 साल निवासी लुधियाना, रोहित पिता सुरजीत सिंह निवासी नीमच, गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह निवासी लुधियाना, मयूर जैन पिता विजय जैन निवासी नीमच, सतप्रीत सिंह पिता परमजीतसिंह निवासी लुधियाना, आकाश मसीह पिता अजय मसीह निवासी नीमच, चेतन नैगी पिता पूनमचंद्र नेगी निवासी लुधियाना, हरीश पिता राजमल तेली निवासी निबाहेड़ा राजस्थान और गौरव पिता सूरजमल जैन निवासी नीमच का है।

यह माल किया जब्त

14.58 करोड़ रुपए कैश सहित, 41 मोबाइल, 19 लेपटाप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मोबाइल सिम, 2 पेन ड्राइव, 3 मैमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण, के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व विदेशी करेंसी जब्त की गई।

इनका कहना है

यह संगठित सट्टे का गिरोह चलाया जा रहा था। सारे काम बड़े स्तर पर आॅनलाइन किए जा रहे थे। पुलिस को इसके बारे में कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी। हमने सूचना की सत्यता की जांच की। इसके बाद गुरुवार की रात छापे डाले गए और शुक्रवार की सुबह तक कार्रवाई चलती रही है। उन्होंने बताया है कि मौके से 14 करोड़ 58 लाख रुपए कैश मिले हैं।

संतोष कुमार सिंह, आईजी उज्जैन रेंज

यह भी पढ़े- गंभीर डेम की फुल रही सांसें, 30 जून तक का पानी बचा शेष

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट

ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button
मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी Border Security Force (BSF) में 90 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे आवेदन National Law Institute University मे 11 पदों के लिए भर्ती IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक LIC Saral Pension Scheme में पाएं 12,000 रुपए की पेंशन

Adblock Detected

Please turn off adblocker