घर में मिले भाई-बहन के शव, हाथों की नस कटी हुई
- पुलिस कर रही मामले की जांच, सुसाईड या फिर मामला कुछ और...
उज्जैन। केड़ी गेट क्षेत्र में स्थित सैफी मोहल्ले के एक घर से पुलिस ने भाई-बहन के शव बरामद किये है। जिनके एक-एक हाथों की नस कटी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बच्चों के पिता कुवैत में रहते है, जबकि वह मां उनके साथ ही रहती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगा।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर में आग: प्रशासक संदीप सोनी पर गिरी गाज
सैफी मोहल्ले में शुक्रवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र के एक घर में दो संगे भाई-बहन की लाश मिलने की सूचना फैली। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम ताहिर और जेहरा हैं। जो अपनी मां फातिमा के साथ रहते थे, जबकि उनके पिता सादिक हुसैन कुवैत में रहते है। सूत्रों के अनुसार मृतक भाई-बहन के पास से एक सुसाईड नोट भी मिला है, जिसमें ताहिर की लिखावट बताई जा रही है वहीं उसमें लिखा है कि आपने हमारा ध्यान नही रखा…। पुलिस इस मामले की आत्महत्या सहित अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल
खून किसने और क्यों पौछा..
मृतक दोनों भाई-बहन की एक-एक हाथ की नस कटी हुई मिली, लेकिन पुलिस को भाई-बहन की लाश के पास खून नहीं मिला, लेकिन जिन कपड़ों से खून साफ किया गया, वो बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें एक थैली में रखा गया था। ऐसे में पुलिस को यह बात गले नहीं उतर रही है कि सुसाइड करने वाला व्यक्ति आखिर खून क्यों पोंछेगा?। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि खून किसने और क्यों पौछा होगा।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
पति-पत्नी में विवाद चल रहा…
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सादिक हुसैन और उनकी पत्नी फातिमा के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इसी कारण सादिक कुवैत में रहते हैं और उज्जैन आना-जाना कम ही है। उनकी पत्नी फातिमा दोनों बच्चों ताहिर और जेहरा के साथ उज्जैन में ही रहती हैं। ताहिर बोहरा समाज के बच्चों की आनलाइन ट्यूशन पढ़ाता था। परिजन के मुताबिक ताहिर की आंखें कमजोर थीं। उसे देखने में भी दिक्कत होती थी जिसका इलाज भी चल रहा था।
यह भी पढ़े- मप्र की 22 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में इनके बीच होगा मुकाबला
पास-पास पड़े थे दोनों के शव
बताया जाता है कि शुक्रवार को फातिमा दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थीं। शाम को वो नमाज पढ़ने के लिए बाहर जा रही थीं, तभी बच्चों को बताने के लिए आवाज लगाई तो जवाब नहीं आया। इस पर जब वह उनके कमरे में पहुंचीं, तो देखा कि वहां दोनों भाई-बहन के शव जमीन पर पास-पास पड़े थे। सीएसपी सुमित अग्रवाल के अनुसार पड़ोसियों, परिजन और रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े- पड़ोसी ही निकला किसान की हत्या का आरोपी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप