बुआ ने अपने 10 साल के भतीजे पर किये चाकू से 20 वार
– भाई-भाभी से नाराज बुआ का गुस्सा, खुद ने भी काटी हाथ की नस
भोपाल। बुआ ने अपने 10 साल के मासूम भतीजे पर चाकू से एक नही बल्कि 20 वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं खुद ने भी अपने हाथ की नस काट ली। दोनों को गंभीर हालत में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपने ही भाई और भाभी से युवती ने गुस्सा अपने भतीजे पर इस तरह निकाला।
Also read- पत्नी और उसके भाई से परेशान था गोविंद रामचंदानी..!
भोपाल (Bhopal) के हनुमानगंज क्षेत्र में रहने वाली आसमां उम्र 35 साल अपने भाई रौनक अली और भाभी शाइना से नाराज थी, जिसका गुस्सा उसने अपने 10 साल भतीजे अहान पर निकाला और उस पर चाकूओं से एक के बाद एक 20 वार कर दिये, इसके बाद खुद ने भी अपने हाथ की नस काट ली। दोनों को गंभीर हालत में उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी बुआ पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
Also read- कोट मोहल्ला में हुआ टंकी ब्लास्ट: 6 लोग घायल
मां की मौत पर नही आया बेटा
आरोपी युवती आसमां का भाई रौनक अली प्रॉपर्टी डीलर है और पत्नी शाइना अली के साथ झांसी में रहता है। जबकि उसका 10 साल का बेटा अहान और बेटी आइदा भोपाल हनुमानगंज क्षेत्र में किराये के मकान में दादी अनीसा बेगम के साथ रहते थे। अनीसा के साथ ही उनकी दो बेटियां आसमां और सानिया रहती हैं। शनिवार को आसमां की मां अनीसा का इंतकाल हो गया, जिसकी सूचना उसने अपने भाई रौनक अली को दी थी, लेकिन वह गमगीन नही हुआ और ना ही उसने आसमां की बात का जवाब दिया। इसी बात से आसमां काफी नाराज थी।
Also read- भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा
पड़ौसियों ने बचाया बच्चे को
बताया जाता है कि अपने भाई से बात करने के बाद नाराज आसामां किचन में गई और वहां से चाकू लेकर आई और अपने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ौसियों यह सब नजारा देखा तो वह दंग रह गये और आसमां से मासूम भतीजे को छुड़वाया और अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि पुलिस ने अहान के बयान के आधार पर बुआ आसमां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। भतीजे की हत्या की कोशिश के बाद आसमां ने अपने हाथ की नस काटकर सुसाइड की कोशिश की। परिजन उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे।
Also read- सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त
Pandit Pradeep Mishra का बेटा हुआ परीक्षा में पास/ वायरल खबर का जानिये पूरा सच