PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला

– 413 पुरूष और 56 महिला कर्मचारियों के लिए खरीदी गई ड्रेस व बरसाती
उज्जैन। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) (PHE) के कार्यपालन यंत्री द्वारा हाल ही में पीएचई कर्मचारियों के लिए वर्दी खरीदी गई है, जिसमें घोटाले की बू आने लगी है। 413 पुरूष कर्मचारियों और 56 महिला कर्मचारियों के लिए दो-दो वर्दी और बरसाती खरीदी गई है, जिसका भुगतान वर्दी की लागत से दुगना किया गया है। सूत्रों की माने तो इस खरीदी में लगभग इंदौर की एक फर्म को 15 लाख रुपए में ठेका दिया गया था।
Also read- PHE कार्यपालन यंत्री से ठेकेदार-अधिकारी परेशान
पीएचई (PHE) विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो पीएचई कार्यपालन यंत्री प्रमोद उपाध्याय द्वारा कर्मचारियों की वर्दी खरीदी गई है, जिसका ठेका इंदौर की बुनकर खादी ग्राम उद्योग नामक दुकानदार को दिया गया था। सूत्र बताते है कि इस ठेके में इंदौर में पदस्थ रहे कार्यपालन यंत्री उपाध्याय ने वर्दी खरीदी में जमकर खेल किया है, सूत्रों की माने तो घटिया सामग्री ऊंचे दाम देकर खरीदी गई है। जिसकी शिकायत अब खुद कर्मचारियों द्वारा करने की तैयारी की जा रही है।
Also read- यह है आस्था और श्रद्धा की 118 किमी लम्बी पंचक्रोशी यात्रा, 5 पड़ाव और 2 उप पड़ाव
प्रत्येक कर्मचारी को दो-दो वर्दी
बताया जाता है कि पीएचई विभाग (PHE Department) में लगभग 413 पुरूष और 56 महिला कर्मचारी पदस्थ है, जिनकी वर्दी खरीदी का ठेका दिया गया था। प्रत्येक कर्मचारी के लिए दो-दो वर्दी खरीदी गई है। इंदौर की बुनकर खादी ग्राम उद्योग नामक फर्म से पुरूषों के लिए पेट-शर्ट का कपड़ा, बरसाती और महिलाओं के लिए साड़ी व ब्लाउस का कपड़ा खरीदा गया है। यानि 826 पेट-शर्ट के कपड़े व 112 साड़ी-ब्लाउस का कपड़ा व 936 बरसाती खरीदी गई है।
Also read- उज्जैन में हुए ट्रिपल मर्डर में आरोपी की पत्नी और बेटा भी था शामिल
कुछ ऐसे हुआ है घोटाला
सूत्रों के अनुसार पीएचई कर्मचारियों के लिए खरीदी गई वर्दी व बरसाती का ठेका लगभग 15 लाख रुपए में दिया गया हैै। जबकि महज 936 कर्मचारियों के लिए इतनी बड़ी राशि में ठेका देना ही कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की ओर ईशारा कर रहा है, हालांकि इसमें कर्मचारियों को पेंट-शर्ट व महिलाओं को बलाऊज सिलाई की राशि भी दी गई है। लेकिन अगर इसके बाद भी आंकड़ा जोड़ा जाये तो 1506 रुपए प्रति कर्मचारी एक वर्दी का खर्च आ रहा है, जिसमें बरसाती भी शामिल है, लेकिन इनकी क्विालिटी देखकर नही लगता है कि इनकी इतनी कीमत होगी।
Also read- उज्जैन के मां-बेटे का यात्री बस में घुटा दम, इंदौर अस्पताल में मौत
इंदौर की फर्म को ही ठेका क्यों?
अब सवाल यह है कि शासन के नियमों के अनुसार उक्त वर्दी की खरीदी खादी ग्राम उद्योग की अधिकृत दुकान से ही करना थी, तो फिर उज्जैन को छोड़कर इंदौर की फर्म को ही कार्यपालन यंत्री प्रमोद उपाध्याय ने क्यों चुना। इसकी भी जांच होना चाहिए। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि उक्त वर्दी खरीदी का ठेका देने के एवज में संबंधित दुकानदार से मोटी रकम भी ली गई है। हालांकि अब इस मामले में जल्द ही भोपाल स्तर पर शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
Also read- बहन और उसके प्रेमी को लोडिंग वाहन से कुचलने का प्रयास
Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
Central Jail Bhairavgarh में प्रहरी कर रहा था चरस सप्लाई
शिवांस सिटी के पीछे कॉलोनाईजर ने नहर की जमीन पर बना दी सड़क
लुटेरी दुल्हन: शादी के बाद गहने और नगदी लेकर फरार
भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद तनाव
लव जिहाद: उमेद ने राहुल बनकर की नाबालिग से दोस्ती
चचेरी बहन के साथ पहले किया दुष्कर्म फिर हत्या
ujjain crime news: विवाद के बाद बेटे ने पिता को पीटा, अस्पताल में मौत