उज्जैन नगर निगम न्यूज़: गणेश पांडालों मे होगी स्वच्छता में पवित्रता प्रतिस्पर्धा

उज्जैन। स्वच्छ सेलिब्रेशन कार्यक्रम के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन (Ujjain Municipal Corporation) द्वारा शहर में गणेश स्थापना करने वाले पांडालों के बीच स्वच्छ सेलिब्रेशन स्वच्छता में पवित्रता प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके साथ पांडालों को सिगल यूज प्लास्टिक फ्री (सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किया जाकर) इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाए।
Also read- युवा मोर्चा नेता से परेशान किसान ने मांगी इच्छा मृत्यु
यह बात महापौर मुकेश टटवाल ने कहते हुए बताई कि 10 दिन (गणेश चतुर्थी से अनंतचौदस तक) अपने अपने क्षेत्र के पंडालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाने पर विशेष बल दिया जाएगा, क्योंकि स्वच्छता से पवित्रता और सम्पन्नता का भाव हमारे पूजन का महत्वपूर्ण भाग है अत: सभी का साथ अपेक्षित है।
यह प्रतिस्पर्धा 31 अगस्त गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर 9 सितंबर अनंत चौदस तक संचालित की जाएगी। प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली समिति को प्रथम, पुरस्कार राशि रुपए 15,000/-, द्वितीय पुरस्कार राशि रुपए 5,100/- व तृतीय पुरस्कार राशि रुपए 2,500/- से सम्मानित किया जाएगा।
Also read- MIC के 5 सदस्यों की घोषणा: 5 नामों पर अटका मामला
प्रतिस्पर्धा के नियम व शर्ते
- प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु सहमती पत्न भरकर आवेदन एस.बी.एम. कार्यालय, ग्रांड होटल पर किया जा सकता है।
- पांडाल बनाते समय कोई भी सामग्री सिगल यूज प्लास्टिक से निर्मित ना हो।
- पांडाल की सजावट में सिगल यूज प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग ना हो, सजावट के लिए पोधो, फूल मालाओं कागज का उपयोग किया जा सकता है।
- गणेश जी की प्रतिमा इको फ्रेंडली बनी हो, प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनी मूर्ति स्थापित ना की जाए।
- आरती के समय मिट्टी, पितल या स्टील के दीपक का उपयोग किया जाए, आर्टिफिशियल दीपक का उपयोग ना किया जाए।
- पूजन सामग्री व अन्य कचरे को बाहर ना फेंकते हुए डस्टबिन स्थापित कर डस्टबिन में ही संगृहीत करके कचरा गाड़ी में पृथक से दिया जाए।
- भंडारों और आरती में प्रसादी वितरण हेतु सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो।
- पांडाल के आस पास गंदगी ना हो सफाई व्यवस्था बनी रहे।
- गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन नगर निगम द्वारा बनाए गये नियत स्थान पर ही किया जाए।
- पंडाल में अग्निशमन की पर्याप्त वयवस्था हो।
- पंडाल में स्वच्छता के पर्याप्त संकेतक व निर्देश बोर्ड/फ्लेक्स/लेखन के माध्यम से प्रदर्शित किये गए हो। (इसमें किसी भी प्रकार से सिगल युस प्लास्टिक का उपयोग न किया गया हो)
- पंडाल के द्वारा ट्राफिक व्यवस्था बाधित न की गई हो।
- पंडाल में पूजन से निकलने वाले हार, फूल या अन्य सामग्री जिससे कम्पोस्ट बनाई जा सकती हो का उपयोग करके पंडाल के प्रतिनिधिओ के द्वारा ही कचरे का निस्तारण किया गया हो।
- पंडाल के समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता कि थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया हो।
- पंडाल समिति द्वारा स्वच्छता पर कोई नवाचार या कोई विशेष कार्य किया गया हो।
- निगम के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन पंडालो का निरिक्षण कर दिनांक 8 को परिणाम घोषित किये जायेंगे और 9 तारीख को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
- विजेताओं का मुल्यांक एवं पुरस्कार वितरण के पूर्ण अधिकार निगम के पास सुरक्षित रहेंगे।
Also read- महाकाल मंदिर प्रशासक की मनमानी पढ़ रही भारी
सड़को पर आवारा पशुओं का विचरण बंद हो – महापौर
उज्जैन। शहर की सड़को पर स्वच्छद विचरण करने वाले आवारा मवेशी जान माल को तो नुकसान पहुंचाते ही है शहर की यातायात व्यवस्था भी बाधित करते है भविष्य में सड़को पर आवारा पशु नही दिखना चाहिये। उक्त बात नगर निगम एमआईसी कक्ष में महापौर मुकेश टटवाल के पशु पालकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। टटवाल ने बैठक मे उपस्थित पशुपालकों से इस समस्या के समाधान हेतु सुझाव देने की भी बात कही बैठक मे उपस्थित पशु पालको ने सुझाव दिए कि जिन पशुपालकों के घर मे पशु बांधने का समुचित प्रबंध है उन्हे कम से कम दस पशु बांधने की स्वीकृति दी जाये।
Also read- उज्जैन में पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ की आत्महत्या
बैठक में उपस्थित नगर पालिक निगम उज्जैन (Ujjain Municipal Corporation) अध्यक्ष कलावती यादव ने भी पशु पालको से समस्या के निदान हेतु उचित सुझाव देने एवं शहरवासियों को आवारा मवेशीयों से मुक्त करवाने की बात कही। एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी ने भी पशु पालको से समस्या का समाधान हेतु सुझाव मांगते हुए कहां कि यदि इसके बाद भी शहर की सड़को पर आवारा मवेशी दिखते है तो सख्त कार्यवाही कर जुमार्ना भी किया जायेगा। बैठक मे उपस्थित पशुपालकों ने नगर निगम की कपीला गौशाला का संचालन संधारण पशु पालको को सौपने का भी सुझाव दिया। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर एवं उपायुक्त संजेश गुप्ता, नीता जैन ने भी सुझाव दिये। बैठक में बड़ी संख्या में पशु पालक सहित स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे।
Also read- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश: 1 लाख सरकारी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
महापौर ने किया वार्ड 02 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 2 के विभिन्न क्षैत्रो मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रहवासीयों से वार्ड की समस्याओं एवं निराकरण हेतु सुझाव लिए एवं संबंधित मेट दरोगा को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
महापौर द्वारा वार्ड 02 के विभिन्न क्षैत्रों में क्षेत्रीय पार्षद हेमन्त गेहलोत के साथ भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी एवं क्षेत्रवासियों से चर्चा करते हुए नगर निगम द्वारा किये जा रहे सफाई कार्य का फीडबैक लिया गया साथ ही क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए आवास योजना की जानकारी लेते हुए जिन पात्र हितग्राहियों को अभी योजना का लाभ मिलना शेष है उन्हें भी चिन्हीत करते हुए लाभ दिलवाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
वार्ड में संचालित माध्यमिक शासकीय विद्यालय ज्ञान टेकरी एवं यंग हेराल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को नगर पालिक निगम उज्जैन (Ujjain Municipal Corporation) महापौर मुकेश टटवाल ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया साथ ही स्कूल के स्टाफ से भी चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता का ज्ञान भी होना जरूरी है बच्चों द्वारा बनाए गए मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं की सराहना करते हुए प्रशंसा की गई एवं कहां कि स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिये स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगे।
Also read- उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, नारी शक्ति संभालेंगी जिम्मेदारी
वार्डो का किया निरीक्षण
नगर पालिक निगम उज्जैन (Ujjain Municipal Corporation) एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 34 एवं 36 के विभिन्न क्षैत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता भी उपस्थित रहें। एमआईसी सदस्य द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सड़को की सफाई के साथ ही नाली की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए एवं बड़े नालो की समय समय पर सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करें ताकि जलभराव की समस्या ना होने पाए।
Also read- एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड