MIC के 5 सदस्यों की घोषणा: 5 नामों पर अटका मामला

– वरिष्ठता के साथ-साथ 1 नये चेहरे को मिला स्थान, उत्तर से 3 तो दक्षिण से 2 पार्षद शामिल
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा अपने मंत्रीमंडल यानि एमआईसी (MIC) के गठन की शुरूआत कर दी गई है। 10 एमआईसी सदस्यों का गठन करना था, लेकिन राजनैतिक गुटबाजी के चलते पहले चरण में महज 5 पार्षदों को एमआईसी (MIC) में शामिल किया गया है, जिनमें से तीन उज्जैन उत्तर क्षेत्र से है, जबकि दो पार्षद उज्जैन दक्षिण के है, जिनमें एक नया चेहरा भी शामिल है। अब शेष रहे 5 एमआईसी सदस्यों को लेकर फिर से संगठन स्तर पर मंथन शुरू कर दिया गया है।
Also read- नगर निगम एमआईसी लगभग तय, केवल घोषणा होना बाकी
नविनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल (Mayor Mukesh Tatwal) अपने मंत्रीमंडल यानि एमआईसी (मेयर इन काउसिंल) Mayor in Council के 5 सदस्यों की नियुक्ति कर दी है, जिसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी गई है। इन पांच एमआईसी सदस्यों में उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता, शिवेंद्र तिवारी शामिल है, जबकि उज्जैन दक्षिण से दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी और सुगनबाई बाबूलाल वाघेला का नाम शामिल है। यहां बता दे कि इन 5 एमआईसी (MIC) सदस्यों में सुगनबाई वाघेला नया चेहरा है, जिसे पहली बार में ही एमआईसी में स्थान मिला है।
Also read- महाकाल मंदिर प्रशासक की मनमानी पढ़ रही भारी
इन्हें इसलिए बनाया गया एमआईसी सदस्य…
योगेश्वरी राठौर- पूर्व में एमआईसी (MIC) सदस्य रह चुकी योगेश्वरी राठौर को उनके अनुभव के साथ-साथ पार्टी के प्रति सक्रियता के चलते एक बार फिर एमआईसी में जगह मिली है, इसके अलावा को योगेश्वरी राठौर को एमआईसी में जगह दिलाने के लिए भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल भी लगातार प्रयासरत थे।
रजत मेहता- नगर निगम में विधायक प्रतिनिधि और पार्षद रह चुके रजत मेहता को भी उनकी सक्रिय कार्यशैली, जनसमस्याओं और मुद्दों को लेकर सक्रिय रहे है, जिसके चलते इस बार एमआईसी में स्थान मिला है, सूत्रों की माने तो रजत मेहता के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन एमआईसी (MIC) में स्थान दिवालने के लिए निरंतर प्रयासरत थे।
शिवेंद्र तिवारी- पूर्व पार्षद और झोन अध्यक्ष रह चुके शिवेंद्र तिवारी को भी महापौर ने अपनी एमआईसी (MIC) में शामिल किया है, शिवेंद्र तिवारी नगर निगम से जुड़े मामलों के जानकार माने जाते है, इसके अलावा तिवारी के लिए जयभानसिंह पवैया और विधायक पारस जैन भी प्रयासरत थे। तिवारी वैसे तो नगर निगम अध्यक्ष की दौड़ में भी थे।
दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी- पूर्व में एमआईसी (MIC) सदस्य रह चुकी दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को एक बार फिर एमआईसी में स्थान दिलवाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल पटेल प्रयासरत थे। वहीं दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी एकमात्र उज्जैन दक्षिण की पार्षद है, जो लगातार दूसरी बार जीती है, इनके अलावा दक्षिण से जीते भाजपा के सभी पार्षद नये है।
सुगनबाई बाबूलाल वाघेला- वार्ड क्रमांक 54 से कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमल चौहान की पत्नी को हराकर चुनाव जीती सुगनबाई वाघेला को पहली बार में ही एमआईसी (MIC) में स्थान दिया गया है, इसके पीछे संगठन और महापौर का मकसद केवल यह है कि पार्टी के लिए काम करने वाले नये चेहरों को भी बराबरी का दर्जा दिया जाये।
Also read- उज्जैन में पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ की आत्महत्या
यह वार्डों का विधानसभा वार समीकरण
नगर निगम के 54 वार्डों में से भाजपा ने 37 वार्डों में जीत हासिल की है, जिसमें से उज्जैन दक्षिण के 21 वार्डों में से 19 वार्डों तथा उज्जैन उत्तर के 33 वार्डों में से 18 वार्डों में भाजपा पार्षद जीते है। अगर देखा जाये तो 37 वार्डों में से लगभग 37 नये चेहरे है, जिन्होंने पहली बार में चुनाव जीता है। जिसमें से सर्वाधिक नये चेहरे उज्जैन दक्षिण में है, जहां 19 में से दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को छोड़कर सभी 18 नये चेहरे है, जबकि उज्जैन उत्तर में जीते 18 पार्षदों में 9 नये चेहरे शामिल है।
Also read- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश: 1 लाख सरकारी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
शेष 5 सदस्यों के लिए मंथन..
महापौर द्वारा एमआईसी (MIC) के 5 सदस्यों की घोषणा के बाद अब सभी को शेष बचे 5 सदस्यों के नामों का इंतजार है, लेकिन यहां यह बता दिया जाये कि महापौर ने संगठन की रायशुमारी लेकर पहली खेम में 5 सदस्यों की घोषणा की है। शेष 5 एमआईसी सदस्यों में गब्बर भाटी, सत्यनारायण चौहान, रामेश्वर दुबे, प्रकाश शर्मा में से किन्हीं दो लोगों को स्थान दिया जा सकता है। इसके अलावा अब जो तीन नाम और शामिल किये जाना है, उनमें दक्षिण से जीते नये चेहरे हो सकते है। इसके अलावा कुछ वरिष्ठ और नये चेहरो को झोन अध्यक्ष बनाकर संतुष्ट किया जा सकता है।
Also read- एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, नारी शक्ति संभालेंगी जिम्मेदारी
भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड