उज्जैन में पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ की आत्महत्या
बाइक को पटरियों के किनारे खड़ाकर बच्च्यिों के साथ ट्रेन के सामने कूदा
उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते एक पिता ने बुधवार सुबह तीन मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद शिनाख्त हुई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे घरेलू कलह का मामला मानकर आत्महत्या के तौर पर जांच कर रही हैं। नागदा की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक के नईखेड़ी क्षेत्र में तीन बालिका और एक पुरूष का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Also read- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश: 1 लाख सरकारी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
उज्जैन जीआरपी सहित भैरवगढ़ पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रवि पिता तोलाराम पांचाल है और यह चक के समीप गोयला गांव का मूल निवासी है, जो पिछले कुछ महिनों से उज्जैन में किराये से रह रहा था। इसने अपनी बेटी अनामिका 16 वर्ष, अनुष्का 11 वर्ष और आराध्या 9 वर्ष के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के ट्रेक के करीब खड़ी मोटरसाइकिल एमपी 13 ईपी 8073 मिली है वहीं दो स्कूली बैग भी जमीन पर पड़े मिले हैं। पुलिस का कहना है कि रवि अपनी तीन बच्चियों को लेकर यहां पहुंचा होगा और ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
Also read – भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड
आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद
सूत्रों के अनुसार रवि कुछ दिनों पहले एक अन्य महिला के साथ घर से चला गया था। उसे परिजन समझा बुझाकर घर लेकर आए थे। इस वजह से घर में विवाद होते रहते थे। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है। भैरवगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
Also read – पोस्ट ऑफिस में अब खुल्ले पैसे की झंझट खत्म
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!
उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, नारी शक्ति संभालेंगी जिम्मेदारी