पोस्ट ऑफिस में अब खुल्ले पैसे की झंझट खत्म
पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों की सुविधा के लिए यूपीआई (UPI) से भी भुगतान की शुरू हुई सुविधा
उज्जैन। अक्सर जब भी पोस्ट ऑफिस (post office) में जाते है तो वहां पर स्पीड़ पोस्ट से लेकर पार्सल व अन्य आर्टिकल बुकिंग के लिए खुल्ले पैसे को लेकर परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब देवासगेट पोस्ट अॅफिस (post office) में ग्राहकों की सुविधा के लिए यूपीआई से भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिससे ग्राहकों को खुल्ले पैसे की झंझट से काफी हद तक मुक्ति मिलेंगी।
Also read- भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण मास की दूसरी सवारी निकली
देवासगेट स्थित पोस्ट अॅफिस (post office) के पोस्ट मास्टर एसएन झा ने बताया कि डाक विभाग के निर्देश पर पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपीआई (UPI) से भुगतान की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। अक्सर पोस्ट अॅफिस (post office) में जब ग्राहक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल एवं सभी प्रकार के आर्टिकल बुकिंग के लिए पहुंचता है तो उसे वहां कई बार खुल्ले पैसे के लिए परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब इस झंझट से ग्राहकों को राहत मिलेंगी।
Also read- एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!
यूपीआई से कर सकते है भुगतान
पोस्ट मास्टर एसएन झा ने बताया कि देवासगेट पोस्ट ऑफिस पर अब पहुंचने वाले ग्राहक अगर स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल एवं सभी प्रकार के आर्टिकल बुकिंग करवाने पहुंचा और उसके पास खुल्ले पैसे नही हुए तो वह ऑनलाइन चलने वाले यूपीआई (UPI) से भी आसानी से भुगतान कर सकता है। पोस्ट ऑफिस में डिजिटल (digital) व्यवस्था शुरू होने से ग्राहकों को खुल्ले पैसे इत्यादि से भी निजात मिल रही है।
Also read- महाकाल मंदिर विस्तार योजना: नए स्वरूप में दिखेगा महाकाल परिसर
पोस्ट ऑफिस में लगा टीकाकरण केंद्र
उज्जैन। देवासगेट स्थित पोस्ट ऑफिस पोस्ट अॅफिस (post office) में कोरोना टीकाकरण केंद्र लगाया गया, जिसका उद्घाटन जिला टीकाकरण अधिकारी के सी परमार एवं प्रवर अधीक्षक डाकघर एस के ठाकरे द्वारा किया गया। इस दौरान धीरज मालवीय एव गोपाल चौधरी सहायक अधीक्षक भी मौजूद थे।
Also read- यह बन सकते है नगर निगम सभापति और एमआईसी सदस्य
देवासगेट स्थित पोस्ट अॅफिस (post office) के पोस्ट मास्टर एसएन झा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण केंद्र पर प्रवर अधीक्षक डाकघर एसके ठाकरे ने स्वयं कोरोना का बुस्टर डोज लगवाकर विधिवत टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। उक्त टीकाकरण केंद्र पर डाकघर के कर्मचारी परिवार के साथ टीका लगवाने उपस्थित हुए थे, इसके अतिरिक्त आम जनता ने भी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाया। लगभग 125 लोगो ने टीकाकरण करवाया।
Also read- उफनते नाले पर बही बोलेरो: सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…