अपना उज्जैनधर्म

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण मास की दूसरी सवारी निकली

उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सोमवार को दूसरी सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया गया। पूजन पं. घनश्याम पुजारी द्वारा करवाया गया।

भगवान श्री महाकालेश्वर

Also read- एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!

श्रावण मास की दूसरी सवारी में आज हाथी पर विराजित होकर मनमहेश निकले तथा पालकी में चंद्रमौलेश्वर सवार थे। सवारी मार्ग पर दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं भक्तिभाव से जय महाकाल का उद्घोष कर सवारी का स्वागत किया। श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में तृतीय सवारी एक अगस्त को, चतुर्थ सवारी 8 अगस्त को, 15 अगस्त को पांचवी सवारी और 22 अगस्त को शाही सवारी निकाली जायेगी। नागपंचमी पर्व 2 अगस्त को आयोजित होगा।

Also read- महाकाल मंदिर विस्तार योजना: नए स्वरूप में दिखेगा महाकाल परिसर

रामघाट पर शिप्रा के जल से हुआ अभिषेक

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज दूसरी सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी परम्परागत मार्ग से होकर मोक्षदायिनी शिप्रा तट रामघाट पहुंची। रामघाट पर पालकी में विराजित भगवान महाकाल का विधि.विधान से पूजन.अर्चन कर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के जल से जलाभिषेक किया गया। पूजन श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं. आशीष गुरू एवं अन्य पुरोहितों द्वारा करवाया गया। जलाभिषेक के उपरांत पालकी महाकालेश्वर मन्दिर के लिये परम्परागत मार्ग से रवाना हुई।

Also read- यह बन सकते है नगर निगम सभापति और एमआईसी सदस्य

यह भी थे मौजूद…

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी में महापौर मुकेश टटवाल, विधायक रामलाल मालवीय, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, विशाल राजौरिया, पार्षदगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Also read- उफनते नाले पर बही बोलेरो: सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker