उज्जैन नगर निगम न्यूज़/ आयुक्त ने किया प्रोजेक्ट सेल का गठन, 17 अधिकारियों की टीम
पहली बैठक में आयुक्त ने कहां शहर विकास में प्रोजेक्ट सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
उज्जैन नगर निगम न्यूज़ (Ujjain Municipal Corporation News)। दो दिवस पूर्व दिये गए निर्देश को स्वयं मूर्त रूप देते हुए नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने अपर आयुक्त आशीष पाठक सहित 17 अधिकारी, कर्मचारियों को शामिल कर नगर निगम में प्रोजेक्ट सेल का गठन करते हुए शनिवार को पहली बैठक ली।
यह भी पढ़े- दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल
उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने नव गठित प्रोजेक्ट सेल की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम के इस सेल पर नगर विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। निगम के बड़े निर्माण एवं विकास कार्यो से सम्बंधित कार्यवाही इसी सेल के माध्यम से की जाएगी। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि जो प्रचलित निर्माण एवं विकास कार्य हैं उनकी वर्तमान स्थिति का प्रोजेक्ट सेल अवलोकन करे, निरीक्षण करे और यह सुनिश्चित करे कि निर्धारित समयावधि में समस्त कार्य पूर्ण हों।
यह भी पढ़े- निर्माण अनुमति दें और अवैध निर्माण रोकें- आयुक्त
बड़े प्रोजेक्ट को पूर्ण करवाएं…
उज्जैन नगर निगम आयुक्त ने कहां कि निगम बजट में प्रावधित ऐसे बड़े प्रोजेक्ट जो अभी स्वीकृति अथवा निविदा प्रक्रिया में हैं या जिनमें अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई, ऐसे समस्त कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूर्ण कराया जाना प्रोजेक्ट सेल का दायित्व होगा। आपने कहा कि दौलतगंज सब्जी मंडी, कवेलू कारखाना, गुरू नानक मार्केट, फाजलपूरा काम्पलेक्स, स्वीमिंग पूल, दशहरा मैदान स्टेडियम और के.डी. गेट चौडीकरण जैसे कार्यो को प्रोजेक्ट सेल प्राथमिकता में रखें।
यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आएंगे इंदौर
प्रति बुधवार समीक्षा…
उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि आज ही से अपना कार्य आरंभ कर दें। जो प्रावधान हैं, शासन के दिशा निर्देश हैं, नियम और शर्ते हैं उनका अध्ययन करें और जो दिशा निर्देश समय-समय पर मेरे द्वारा दिए गए हैं उस अनुसार प्रत्येक प्रोजेक्ट के कार्य के आगे बढ़ाएं। मैं प्रति बुधवार प्रोजेक्ट सेल की समीक्षा करूंगा, यदि कहीं कोई कठिनाई मेहसूस हो तो मुझे अवगत कराएं और की गई कार्यवाही का साप्ताहिक पालन प्रतिवेदन लेकर समीक्षा में उपस्थित हों।
यह भी पढ़े- सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रोजेक्ट सेल टीम में यह है शामिल
उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर प्रोजेक्ट सेल में अपर आयुक्त आशीष पाठक, अधीक्षणयंत्री आर.आर. जारौलिया, कार्यपालन यंत्री जे.पी. मालवीय, पी.सी. यादव, अनिल जैन, सहायक यंत्री साहिल मैदावाला, मनोज राजवानी, हर्ष जैन, विधुरानी कौरव, उपयंत्री निर्जर शुक्ला, मुकुल मैश्राम, मोहित मिश्रा, सहायक उपयंत्री श्यामसुंदर शर्मा, सहायक वर्ग 1 सुधीर भारती, सहायक राजस्व निरीक्षक जयसिंह राजपूत, सहायक वर्ग 3 रविन्द्र त्रिवेदी, जय नारायण आर्य को सम्मिलित किया है। इन्हें अपने वर्तमान कार्यो के साथ यह अतिरिक्त कार्य दिया गया है।
यह भी पढ़े- पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली
- आवास योजना गृह प्रवेश: एक अगस्त को होगा आयोजन
- वीसी मे मिले निर्देश अनुसार आयुक्त ने सुनिश्चित की व्यवस्था
उज्जैन नगर निगम न्यूज़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गृह प्रवेश एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कार्यक्रम एक अगस्त को आयोजित है, जिसके लिये निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। शनिवार को भोपाल से भरत यादव आयुक्त नगरीय प्रशासन द्वारा वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए।
यह भी पढ़े- महाकाल दर्शन करने आ रहे युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
वीडियों कान्फ्रेंसिंग मे उज्जैन से उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह सम्मिलित हुए। तत्पश्चात निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि एक अगस्त को मुख्यमंत्री जी के आयोजन अवसर पर निगम परिषद हाल में जीरो वेस्ट ईवेन्ट आयोजित किया जाए जिसमें होम कम्पोस्टिंग के लिये भी नागरिकां को प्रेरित किया जाए। इसी के साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभिमान अन्तर्गत शासन के दिशा निदेर्शों अनुसार रूप रेखा तैयार कर आयोजन को अन्तिम रूप दिया जाए। इस दौरान अपर आयुक्त आशीष पाठक, आदित्य नागर, कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
शिवराज सरकार का कर्मचारियों को तोहफा… मंहगाई भत्ते में वृद्धि
मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…
कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर