महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत
- तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा, चार घायलों को मलबे से निकला

उज्जैन। तेज बारिश के दौरान शुक्रवार को महाकाल मंदिर के बाहर गेट नंबर 4 के सामने एक दीवार भर भरा कर जमीन पर आ गिरी। दीवार के समीप माला-कंठी बेचने वाले तकरीबन आधा दर्जन लोग उसमें दब गए। दीवार गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाया और घायल को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एसपी सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता का शव शिप्रा नदी में मिला
शुक्रवार शाम 6 बजे मूसलाधार बारिश के कारण महाकाल मंदिर के बाहर बड़ा गणेश के समीप गेट नंबर 4 के सामने की दीवार अचानक ढह गई। दीवार के मलवे में 6 लोग दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार, पुलिसकर्मी, महाकाल मंदिर कर्मचारी दौड़कर घटना स्थल पहुंचे और मलबा हटाना शुरू किया। लोगों ने मलबा हटाकर घायल लोगों को बाहर निकला। इसी दौरान मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई। जिसकी सहायता से घायलों को इलाज के लिए चरक अस्पताल भेजा गया। कुछ ही देर में जेसीबी बुलाई गई और मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े- दुर्घटना के बाद कार चालक ने ब्रिज से लगाई छलांग
तेज बारिश के बीच रेस्क्यू
शाम 6 से लेकर रात 8 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश के बीच हुए हादसे में महाकाल थाना पुलिस, सुरक्षाकर्मी कमज्चारी और आसपास के दुकानदारों ने मलबा हटाकर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। बारिश के कारण मलबा हटाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना स्थल पर एसपी प्रदीप शर्मा भीगते हुए रेस्क्यू संभाल रहे थे।
यह भी पढ़े- नागदा में संत को निर्वस्त्र कर बदमाशों ने की मारपीट
दो लोगों की हो गई मौत
हादसे के पहले दीवार के समीप कुछ लोग माला और कंठी की दुकान लगाकर बैठे हुए थे। जिन पर अचानक दीवार का मलबा आ गिरा। इस हादसे में परीन पिता आजाद 22 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा, अजय पिता ओमनाथ योगी 27 वर्ष निवासी शिवशक्ति नगर की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चरक अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय दिवाकर सहित अन्य डॉक्टर पहुंच गए थे। हादसे में घायल एक महिला को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े- इंदौर में महिला उपनिरीक्षक सातवीं मंजिल से कूदी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…