महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने की कोशिश- वीडियों वायरल
- रीवा में जमीन के झगड़े में डंपर से महिलाओं पर डाली मुरम, एक गले तक, दूसरी कमर तक दबी

रीवा। जमीन विवाद को लेकर हुए आपसी झगड़े में एक पक्ष ने दूसरी पक्ष की दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने की कोशिश की और उन दोनों महिलाओं पर डंपर से मुरम डाल दी, जिससे एक महिला गले तक तो दूसरी महिला कमर तक दब गई, जिससे एक महिला बेहोश हो गई। बाद में उन्हें बीच बचाव करने आये लोगों ने फावड़े की मदद से मुरम हटाकर बाहर निकाला।
यह भी पढ़े- उदासीन अखाड़े के महंत के साथ मारपीट
यह पूरा मामला शनिवार को रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी गांव का बताया जा रहा है। जिसका वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने एक्स पर वीडियों वायरल पोस्ट करते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधना है। इधर इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि महिलाएं विरोध कर रही थीं। डंपर से मुरम पलटी कर दी, जिसमें दो महिलाएं दब गईं थी, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
यह भी पढ़े- दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने दी सौगात
#रीवा ज़िले की इस घटना ने एक बार फिर @BJP4MP शासन की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं! वैसे भी #मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है! @DrMohanYadav51 जी, रीवा के मनगवां की इन बहनों को मुरम में दबाया गया और उनकी जान लेने की कोशिश की गई! क्या आपकी सरकार से यह… pic.twitter.com/jyzc1MNddh
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 21, 2024
यह भी पढ़े- सीएम के शहर में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 14.58 करोड़ कैश बरामद
दोनों पक्षों में पारिवारिक झगड़ा
जानकारी में पता चला है कि दोनों पक्षों का पारिवारिक जमीन का विवाद है। दोनों के घर आसपास हैं। गोकर्ण प्रसाद पांडेय और महेंद्र प्रसाद पांडेय रास्ता बनाना चाह रहे थे। जीवेश कुमार पांडेय और शिवेश कुमार पांडेय उन्हें रोक रहे थे। इसी दौरान इनके बीच विवाद हो गया और पहले मारपीट हुई। इसके बाद जीवेश की पत्नी ममता पांडेय और शिवेश की पत्नी आशा पांडेय के ऊपर मुरम डाल कर उन्हें जिंदा गाड़ने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि गोकर्ण और महेंद्र के कहने पर मढ़ी गांव का ट्रक मालिक राजेश सिंह मुरम लेकर आया था।
यह भी पढ़े- होटल के रूम नंबर 302 में युवती की निर्मम हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही: 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुमार्ना
उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला