अपना उज्जैन

10 महिनों से प्रेमिका की लाश रखी थी फ्रीज में

- बदबू आने के बाद हुआ खुलासा, लिवइन पार्टनर उज्जैन से गिरफ्तार

देवास। फ्रिज में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने उसके लिवईन पार्टनर को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। महिला की 10 महीने पहले हत्या उसके लिवइन पार्टनर ने की और फिर लाश को फ्रिज में रखकर भाग गया था। पड़ोसियों ने एक घर से बदबू आने की पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा खुलवाकर शव को फ्रिज से बरामद किया।

यह भी पढ़े- तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप

मामला देवास की वृंदावन धाम कॉलोनी का है। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन एक कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी शामिल है। इसी फ्रिज से महिला की लाश मिली है।

यह भी पढ़े- हाईटेंशन लाईन के आस-पास ना उड़ाये पतंग

लिवइन में था उज्जैन का संजय

बलवीर की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की तो चला कि उक्त मकान में बलवीर से पहले इंगोरिया उज्जैन निवासी संजय पाटीदार रहता था। संजय के साथ पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति भी मकान में रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिभा को मार्च 2024 के बाद से किसी ने नहीं देखा। संजय पाटीदार ने उस दौरान पड़ौसियों को बताया था कि प्रतिभा मायके गई है। इसका पता चलते ही एएसपी जयवीर भदौरिया के साथ एक टीम संजय को पकड़ने उज्जैन पहुंची।

यह भी पढ़े- मंदिर जा रही भाजपा नेत्री को गोली मारी

दोस्त के साथ मिलकर की हत्या की प्लानिंग

उज्जैन से गिरफ्त में आए संजय पाटीदार ने पूछताछ में बताया कि प्रतिभा के साथ वह पांच साल से लिवईन में रह रहा था। तीन साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद दो साल पहले वह उसे देवास लेकर आया था। यहां किराए से रखा था। संजय ने बताया कि जनवरी 2024 में प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया। जिससे वह उससे परेशान हो चुका था। आरोपी ने बताया कि उसने इंगोरिया के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ उसकी हत्या की प्लानिंग की। मार्च महीने में प्रतिभा का किराए के मकान पर गला घोंटा और लाश को फ्रिज में डाल दिया। फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और सामान को जमाकर कमरे को लॉक कर दिया।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता व शाखा प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज

आरोपी का दोस्त राजस्थान की जेल में बंद

पुलिस के अनुसार महिला का डॉक्टरों का पैनल पीएम करेगा। विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में एक अपराध दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह जेल में बंद है। वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। महिला के बारे में अभी ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच कर रही है। विगत कई महीने से वह नौकरी छोड़कर वापस गांव मौलाना में रहने आ गया था। उसके पास देवास से मकान मालिक के घर खाली कराने को लेकर आए दिन फोन आते थे। गुरुवार रात को भी मकान मालिक का फोन आया था।

यह भी पढ़े- भाजपा के पूर्व विधायक और कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा

दूसरा किराएदार कर रहा था सफाई

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि इंदौर में रहने वाले धीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान में बलवीर राजपूत लंबे समय किराए से रह रहे थे। बलवीर के पहले इस मकान में रहने वाले किराएदार संजय पाटीदार ने दो कमरे लॉक कर रखे थे। गुरुवार को बलवीर ने इन कमरों को खोलकर साफ-सफाई की थी। लेकिन जब शुक्रवार सुबह फ्रिज को खोला तो उसमें से एक महिला की लाश मिली।

यह भी पढ़ो- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker