साहूकारी और सूदखोरी पर होगी सख्त कार्यवाही- मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिये निर्देश
– साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण आवश्यक
भोपाल में साहूकारों की मार झेलने वाली संजीव जोशी परिवार सहित सुसाइड केस में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सूदखोरी – साहूकारों (moneylender and usury) द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण घटित कल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैधानिक रूप से सूदखोरी (moneylender) का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Also read- देहव्यापार करने वालों को होगी कड़ी सजा- नरोत्तम मिश्रा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सूदखोरो (moneylender) साहूकारो की गतिविधियो पर सघन निगरानी रखी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए निवास कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के प्रावधानो के सम्बंध में चर्चा की।
Also read- ऑनलाइन गांजा तस्करी: गृहमंत्री ने कहां अनुचित कारोबार पर लगेंगी रोक
जोशी परिवार सूदखोरों से हो गया था परेशान
संजीव जोशी ऑटो पार्ट्स व्यापारी थे। सूदखोरों के जाल में फंसे संजीव ने बेटी और मां को खो दिया, जबकि दंपती और बड़ी बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्हें इतना भी समय नहीं मिला कि वे अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज को उतार पाते। उनके दोस्तों ने बताया कि सूदखोरों ने उन्हें इतना प्रताड़ित, अपमानित किया कि वह मानसिक तौर पर टूट गए। हंसता-खेलता परिवार देखते-देखते डिप्रेशन में चला गया। परिवार को सूदखोरों के जाल से बाहर निकलने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा था।
Also read- एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास
Also read- अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महिला सूदखोर कर रही थी प्रताड़ित
करीबी दोस्त राकेश सिंह ने बताया कि हाल में अशोका गार्डन की रहने वाली सूदखोर महिला बबली, पिंकी ने उन्हें इतना धमकाया कि उन्हें आनंद नगर वाला घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए में घर का सौदा भी कर लिया था, लेकिन सूदखोर वक्त देने को राजी नहीं हुए। आखिरकार जहर खाकर जिंदगी खत्म कर लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अकेले भोपाल में ही उनके पास सवा करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है। मामले में पिपलानी पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रानी, बबली, कमला और उर्मिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया गया है।
2 लाख का हर हफ्ते 10 हजार ब्याज
संजीव ने घर बनाने के लिए बैंक से लोन ले रखा है। हर महीने 35 हजार रुपए किस्त जाती है। कोरोना काल में दुकान से आमदनी नहीं होने पर उन्होंने बबली, राजू राय, लक्ष्मी राय, ममता शर्मा से कर्ज लिया। 2 प्रतिशत ब्याज पर उन्होंने कर्ज लिया था। बाद में सूदखोर ब्याज बढ़ाते गए। हालात यह हो गए कि हर हफ्ते 10 हजार रुपए ब्याज मांगने लगे। बबली शर्मा 2 लाख रुपए के हर हफ्ते 10 हजार रुपए ब्याज ले रही थी, जबकि संजीव उसका पूरा पैसा अदा कर चुका था। बावजूद वह ब्याज मांग रही थी। वह अब उनसे 3 लाख 20 हजार रुपए और मांग रही थी।
Also read- देश में पहली साइबर तहसील बनेंगी मध्यप्रदेश में
गुंडों से वसूली करने की धमकी
बेटी की शादी का बहाना बनाकर संजीव को धमकाया जा रहा था। बबली ने संजीव से कहां था कि उसकी बेटी की इसी माह शादी करनी है। इसके लिए वह पैसा देने का दबाव बनाती थी। नहीं देने पर गुंडों से वसूली करवाने की बात कहती थी। वह देर रात तक उनके घर में डेरा डाले रहती थी। घर के बाहर खड़े होकर मोहल्ले वालों को चीख-चीखकर बताती थी कि संजीव उसका कर्ज नहीं दे रहा। परिवार को इतना जलील करती थी कि सब उससे परेशान हो गए।
Also read- भाजपा जिला अध्यक्ष को कहां गोली मार दूंगा
यह है पीड़ित परिवार
संजीव जोशी जो कि ऑटो पार्ट्स के व्यापारी है, संजीव की पिपलानी में दुकान है। संजीव का मां का नाम नंदिनी जोशी जो कि निजी स्कूल में टीचर रहीं, जिसकी घटना में मौत हो चुकी है। पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। संजीव का पत्नी का नाम अर्चना जोशी जो कभी निजी स्कूल संचालित करती थी। इनके घर में किराने की दुकान भी है। संजीव की बड़ी बेटी का नाम ग्रीष्मा जोशी जो एलएनसीटी कॉलेज से बीटेक कर रही है। वहीं छोटी बेटी पूर्वी जोशी निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा है जिसकी घटना में मौत हो चुकी है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का
साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस