ऑनलाइन गांजा तस्करी: गृहमंत्री ने कहां अनुचित कारोबार पर लगेंगी रोक
भिंड जिले में पिछले दिनों पकड़ी गई ऑनलाइन गांजा तस्करी (Online ganja smuggling) के मामले में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है कि जहर मंगाकर आत्महत्या करने के मामले में प्रकरण दर्ज करने और कंपनी के अधिकारियों को तलब करने के निर्देश दिए गए है। वहीं ई-कॉमर्स कंपनियों के इस तरह के अनुचित कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही उचित नीति बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी।
Also read- एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास
पिछले दिनों पकड़ी गई ऑनलाइन गांजा तस्करी (Online ganja smuggling) के मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी एएसएसएल अमेजन (amazon) को भी आरोपी बना लिया था। कंपनी से पुलिस ने कई सवाल किए थे लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कंपनी को आरोपी बनाया गया है। भिंड पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
आरोपियों की अमेजन के साथ सांठगांठ
ई – कॉमर्स कंपनी द्वारा मेरिजुआना की ऑनलाइन गांजा तस्करी (Online ganja smuggling) आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस गांजे की सप्लाई और तस्करी ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन (amazon) की मदद से करने की बात कबूल की थी जिसके आर्डर और ट्रांजेक्शन भी मिले थे। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई है पूछताछ और जांच में सामने आए तथ्यों को लेकर एएसएसएल अमेजन से कुछ सवाल किए गए थे और जानकारी मांगी गई थी।
Also read- देश में पहली साइबर तहसील बनेंगी मध्यप्रदेश में
सेलर बनकर कंपनी से जुड़े
कंपनी द्वारा जवाब प्रस्तुत किये थे, जिसके बाद जांच में पता चला कि आरोपी सूरज रवैया और मुकुल जायस्वाल द्वारा बाबू टैक्स नाम की फर्जी कंपनी बनाकर अमेजन कंपनी के सेलर के रूप में रजिस्टर हुए थे। स्टेविया के रूप में अपने निश्चित ग्राहकों को निश्चित स्थानों पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजे की सप्लाई कराते थे। ऐसे में एएसएसएल अमेजन (amazon) द्वारा दिए गए जवाब और जांच में सामने आए तथ्य का मिलान किया गया जिनमें काफी भिन्नता पाई गई।
Also read- भाजपा जिला अध्यक्ष को कहां गोली मार दूंगा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का
साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस