प्रदेशभारत

इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव का रोड शो

350 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में रोड शो करेंगे। यादव का रोड शो शाम 4.30 बजे के बाद बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होगा जो कि राजबाड़ा पर अहिल्या माता की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के साथ समाप्त होगा। रोड शो को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सारी व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। रोड शो के अलावा सीएम इंदौर में एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) विशेष विमान से दोपहर 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सीधे वह रोड शो के मार्ग पर पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन करेंगे यहां से मुख्यमंत्री विशेष आइशर गाड़ी में सवार होकर रोड शो शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि रोड शो में सीएम डॉ. यादव के साथ इंदौर के सांसद व 9 विधायकों भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद भी विशेष रूप से शामिल होंगे।

राम मंदिर से लेकर सरकारी योजनाओं की झांकी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिए भाजपा द्वारा पूरी तैयारी की गई है। रोड़ शो के दौरान राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम आदि धार्मिक स्थलों की झांकी के साथ ही केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी। वहीं यात्रा मार्ग पर ढोल नगाड़े, ताशा पार्टी के साथ ही मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।

यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’

तीन विधानसभाओं से गुजरेंगा रोड़ शो

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो तीन शहरी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगा। रोड शो इंदौर-1 से शुरू होकर इंदौर-4 से होते हुए इंदौर-3 में जाकर खत्म होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव का रोड शो इंदौर-1 में सबसे ज्यादा समय रहेगा। बड़ा गणपति से लेकर खजूरी बाजार तक का आधा हिस्सा यानी लगभग 1 किमी का क्षेत्र इंदौर-1 में आता है। जबकि खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक का 300 मीटर का हिस्सा इंदौर-3 में है। वहीं गोराकुंड चौराहे के पास जाने वाली गली का पूरा इलाका इंदौर-4 में है। बता दें कि यह रोड शो पिछले माह भी प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से अंतिम समय में इसे निरस्त कर दिया गया था।

एलिवेटेड कार्ययोजना का करेंगे शिलान्यास

बीआरटीएस कॉरिडोर भी होगा चौड़ा कॉरिडोर एमआर-9 जंक्शन से दो अलग-अलग भुजा से शुरू होगा। एलआईजी से नौलखा तक दोनों भुजाएं मिक्स रहेंगी। नौलखा से होलकर कॉलेज से पहले तक फिर दो भुजाओं में बंटेगा। प्रत्येक भुजा सवा 7 मीटर चौड़ी होगी। पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपेश गुप्ता के अनुसार एलआईजी से नौलखा तक वर्तमान में 7.5 मीटर चौड़ाई का बीआरटीएस है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद इस हिस्से में चौड़ाई ढाई मीटर और बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव एमपी में वीआईपी नंबर वन

बीआरटीएस कॉरिडोर भी होगा चौड़ा

कॉरिडोर एमआर-9 जंक्शन से दो अलग-अलग भुजा से शुरू होगा। एलआईजी से नौलखा तक दोनों भुजाएं मिक्स रहेंगी। नौलखा से होलकर कॉलेज से पहले तक फिर दो भुजाओं में बंटेगा। प्रत्येक भुजा सवा 7 मीटर चौड़ी होगी। पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपेश गुप्ता के अनुसार एलआईजी से नौलखा तक वर्तमान में 7.5 मीटर चौड़ाई का बीआरटीएस है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद इस हिस्से में चौड़ाई ढाई मीटर और बढ़ाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के अनुसार इंदौर जिले में केंद्रीय सड़क निधि योजना अंतर्गत स्वीकृत इंदौर शहर के पुराने आगरा-मुंबई मार्ग पर एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। इस एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 6.70 किलोमीटर, चौड़ाई 15.50 मीटर एवं भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत 350 करोड रुपए है। इस एलिवेटेड ब्रिज की एक भुजा गिटार चौराहे पर एक भुजा गीता भवन चौराहे पर मधु मिलन चौराहे की तरफ होगी। इसी प्रकार एक भुजा शिवाजी वाटिका चौराहे पर पीपल्याहाना की तरफ प्रस्तावित है। पुल निर्माण कार्य हेतु 24 माह का समय निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े- उज्जैन के डॉ. मोहन यादव ने छुआ प्रदेश की राजनीति का शिखर

400 से ज्यादा मंच लगेंगे रोड शो के मार्ग में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 17 जनवरी को रोड शो के रूट पर सैकड़ों मंचों से भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगाये गये है। इस दौरान घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी सीएम पर पुष्प वर्षा की जाएगी। भाजपा पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव के रोड़ शो के मार्ग पर भाजपा संगठन, इंदौर के व्यापारी संगठन, किसान संगठन व अन्य संगठनों के साथ समर्थकों द्वारा लगभग 400 मंच लगाकर सीएम डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया जाएगा।

रोड शो के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो के दौरान बड़ागणपति से राजवाड़ा वीआईपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा वाहन चालक डायवर्ट रूट से आवाजाही कर सकेंगे। रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगो के बस/ कार की पार्किंग दलाल बाग, मल्हार आश्रम, वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला, चिमनबाग मैदान, लाल बाग पैलेस पार्किंग, दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।

यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker