प्रदेशराजनीति

सीएम डॉ. मोहन यादव एमपी में वीआईपी नंबर वन

जानिये और कौन है मध्यप्रदेश के वीआईपी नंबर की सूची में...

भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने मध्यप्रदेश के 15 वीआईपी की सूची जारी की है, इस नई लिस्ट में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) एमपी में पहले नंबर के वीआईपी की श्रेणी में शामिल हो गये है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नंबर वन से खिसकर सीधे 5वें नंबर पर पहुंच गये है। जानिये इस वीआईपी सूची में और कौन-कौन शामिल है।

यह भी पढ़े- उज्जैन के डॉ. मोहन यादव ने छुआ प्रदेश की राजनीति का शिखर

भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा के डीसीपी संजय अग्रवाल के आदेश पर बुधवार को वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की गई है। जिसमें अब सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) वीआईपी नं.1 होंगे, प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के कारण उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कॉल साइन बदल दिया गया है, मध्यप्रदेश में अब वीआईपी नं.5 होंगे।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में इन विधायकों को मिली जगह

15 वीआईपी की सूची, इनमें 5 रिजर्व…

भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा द्वारा जारी 15 वीआईपी की सूची में मध्यप्रदेश में नंबर वन वीआईपी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) है, जबकि वीआईपी नंबर 02 पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, वीआईपी नंबर 03 पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, वीआईपी नंबर 04 रिर्जव, वीआईपी नंबर 05 पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान, वीआईपी नंबर 06 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीआईपी नंबर 07 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, वीआईपी नंबर 08 पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, वीआईपी नंबर 09 पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह शामिल है, जबकि वीआईपी नंबर 10 से 14 तक भी कॉल साइन रिर्जव रखा गया है, वहीं वीआईपी नंबर 15 पर डीजीपी सुधीर सक्सेना है। वीआईपी नं. 4 और 10 से 14 तक के कॉल साइन रिजर्व हैं। यानी भोपाल में बाहरी वीआईपी आता है तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े- अच्छी खबर…ट्रक और बसों के ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

एमपी ई-नगरपालिका पोर्टल हैकर्स के निशाने पर…

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker