अपना उज्जैन

प्रधानमंत्री आवास योजना: 562 हितग्राहियों को वितरित किए 5.62 करोड़ रुपए

दिपावली के पहले मेरा अपना घर का सपना देखने वालों को सौगात, हितग्राहियों को किया द्वितीय किश्त का वितरण

उज्जैन। मेरा अपना घर हो ऐसा सपना देखने वालों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत कई हितग्राहियों को इसका लाभ भी मिल रहा है। दिपावली के पहले धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 562 हितग्राहियों को 5.62 करोड़ की द्वितीय किश्त का वितरण महापौर द्वार सिंगल क्लिक में माध्यम से किया गया।

Also read- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: वॉल पेटिंग से सज रहा शहर- देखे फोटो

निगम मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के हितग्राहियों को किश्त वितरण का कार्यक्रम महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Also read- शिशु सदन बना गरीब बच्चों की शिक्षास्थली- देखे वीडियों भी

इन्हें दिये गये प्रतिकात्मक चेक

कार्यक्रम में झोन क्रमांक 1 वार्ड 12 रंजीत नगर निवासी श्रीमती कमला बाई रामचंद्र, झोन 2 वार्ड 3 विराट नगर निवासी चांद शाह पिता हुसैन शाह, झोन 5, वार्ड 40 पंवासा मक्सी रोड़ निवासी भरत पिता जगदीश एवं झोन 6 वार्ड 47 न्यु इंदिरा नगर निवासी अंतर सिंह पिता बापु सिंह को द्वितीय किश्त का प्रतिकात्मक चैक दिए गए।

Also read- सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर

यह थे मौजूद…

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सुगन वाघेला, प्रकाश शर्मा, गब्बर भाटी, पुरूषोत्तम मालवीय, पंकज चौधरी, हेमन्त गेहलोत, विजय सिंह कुशवाह (विज्जु), संग्राम सिंह भाटीया, अपर आयुक्त आदित्य नागर, अधिक्षण यंत्री पीसी यादव उपस्थित थे। संचालन एवं आभार जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन ने व्यक्त किया।

Also read- नुक्ते के भोज के दौरान मची भगदड़, देखे वीडियों

किसने क्या कहां…

सांसद अनिल फिरोजिया- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर हितग्राहि का अपना आवास हो, हर व्यक्ति का सपना होता है कि मेरा अपना घर हो यह आपका अधिकार है।

महापौर मुकेश टटवाल- हितग्राहियों को द्वितीय किश्त प्राप्त होने की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहां कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण दिन है, हर व्यक्ति का सपना होता है कि अपना पक्का घर हो यह सपना प्रधानमंत्री के प्रयास से ही पूर्ण हो पाया है।

निगमायुक्त रोशनसिंह- नगर पालिक निगम उज्जैन सीमा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिनको द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना है एवं जिनकी जियो टेगिंग दिनांक 30 सिंतबर 2022 के पूर्व हो चुकी है ऐसे 562 हितग्राहियों को हितग्राही स्व-निर्माण घटक अंतर्गत राशि रुपए 1-1 लाख की द्वितीय किश्त का वितरण किया गया।

Also read- सोशल मीडिया पर दोस्ती: परीक्षा देने स्कूल पहुंची छात्राएंं भागी

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी: 

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker