नगर निगम एमआईसी लगभग तय, केवल घोषणा होना बाकी
अनुभव, वरिष्ठता और दिग्गजों को हराने वालों को मिल सकता है मौका
उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) में लगातार तीसरी बार नगर सत्ता में आई भाजपा के इस कार्यकाल में एमआईसी (MIC) में शामिल किये जाने वाले 10 पार्षदों और निगम के 5 झोन अध्यक्षों के पदों पर कौन काबिज होगा इसको लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है, सूत्रों की माने तो उन पार्षदों के नामों की सूची भी तैयार हो चुकी है, जिन्हे एमआईसी से लेकर झोन अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
Also read- महाकाल मंदिर प्रशासक की मनमानी पढ़ रही भारी
उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) में नविनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल (Mayor Mukesh Tatwal) अपने मंत्रीमंडल यानि एमआईसी सदस्यों की नियुक्ति करेंगे। एमआईसी सदस्यों की करे तो इस पर 10 पार्षदों को एक्जेस्ट किया जाना है, सूत्रों की माने तो एमआईसी सदस्यों की नियुक्ति में वरिष्ठता के साथ-साथ अनुभव का भी ध्यान रखा जायेंगा, वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी शामिल किये जा सकते है, जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज पार्षद प्रत्याशियों को हराया है।
Also read- उज्जैन में पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ की आत्महत्या
नाम लगभग तय, घोषणा बाकी
भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो एमआईसी में किसे शामिल किया जाना है, यह अधिकार वैसे तो महापौर का होता है, लेकिन भाजपा संगठन में जातिगत, वरिष्ठता, अनुभव के साथ ही गुटिय समीकरणों के हिसाब से कोई भी निर्णय होता है, इसलिए एमआईसी सदस्य किसे बनाया जाये, इसको लेकर भी लंबे समय से मंथन चल रहा है। सूत्रों की माने तो जिन 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया जाना है, उसकी अंतिम सूची भोपाल संगठन तक पहुंच गई है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद उसे सार्वजनिक रूप से जारी किया जायेंगा।
Also read- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश: 1 लाख सरकारी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
एमआईसी सदस्यों में शामिल होने वाले पार्षद
एमआईसी सदस्यों में शामिल होने वाले पार्षदों में प्रमुख रूप से सत्यनारायण चौहान, योगेश्वरी राठौर, प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, रामेश्वर दुबे, दुर्गा चौधरी, गब्बर भाटी, रजत मेहता का नाम शामिल है, इसके अलावा एमआईसी सदस्यों में नवीता विकास मालवीय, आशीमा गौरव सेंगर, संग्रामसिंह भाटिया, दिलीप परमार, जितेंद्र कुवाल, अंजलि पटेल, नीलम कालरा, सुरभि चावंड, जितेंद्र कुवाल में से भी कुछ पार्षदों को एमआईसी सदस्य बनाया जा सकता है। वहीं इनमें से जो रह जायेंगे उन्हें झोन अध्यक्ष बनाकर संतुष्ट किया जा सकता है। एमआईसी सदस्य 10 विभिन्न विभाग की सलाहकार समिति के प्रभारी होते हैं। प्रत्येक विभागीय समिति के सात सदस्य भी शामिल होते है।
Also read – पोस्ट ऑफिस में अब खुल्ले पैसे की झंझट खत्म
महापौर परिषद की दस समितियां (एमआईसी)
- योजना एंव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- सामान्य प्रशासन विभाग
- लोक निर्माण एंव उद्यान विभाग
- जल कार्य, सीवेज विभाग
- वित्त एंव लेखा विभाग
- स्वच्छता एंव ठोस अपशिष्ट विभाग
- शहरी गरीबी उपशयन विभाग
- राजस्व विभाग
- यातायात एंव परिवहन विभाग
- विद्युत एंव यात्रिंकी विभाग
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
भाजपा के 37 पार्षदों में 27 नये चेहरे
उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) के 54 वार्डों में से भाजपा ने 37 वार्डों में जीत हासिल की है, जिसमें से उज्जैन दक्षिण के 21 वार्डों में से 19 वार्डों तथा उज्जैन उत्तर के 33 वार्डों में से 18 वार्डों में भाजपा पार्षद जीते है। अगर देखा जाये तो 37 वार्डों में से लगभग 37 नये चेहरे है, जिन्होंने पहली बार में चुनाव जीता है। जिसमें से सर्वाधिक नये चेहरे उज्जैन दक्षिण में है, जहां 19 में से दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को छोड़कर सभी 18 नये चेहरे है, जबकि उज्जैन उत्तर में जीते 18 पार्षदों में 9 नये चेहरे शामिल है।
Also read- एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, नारी शक्ति संभालेंगी जिम्मेदारी
भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड