प्रदेशभारत

ARTO निकला करोड़पति… EOW ने मारा छापा

5 मकान, 2 कार, 16 लाख नगद सहित घर में बना रखा था मिनी थिएटर

जबलपुर। ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने एआरटीओ (ARTO) के घर पर जब छापा मारा तो यहां ऐशओ आराम के इंतजाम देखकर सभी दंग रह गये। 10 हजार वर्गफीट के महल जैसे मकान मिनी थियटर भी मिला। ARTO संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल जो कि क्लर्क है के पास से आय से लगभग 650 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली है।

Also read- महाकाल मंदिर प्रशासक की मनमानी पढ़ रही भारी

ARTO संतोष पाल को ईओडब्ल्यू के छापे की जानकारी पहले ही लग गई थी, शायद यहीं कारण है कि संतोष पाल ने घर में रखा कई आलीशान सामान दूसरी जगह भिजवाना शुरू कर दिया था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी ईओडब्ल्यू की टीम को लगी तो उन्होंने तत्काल देर रात को ही 30 सदस्यों की टीम के साथ छापामार कार्यवाही कर दी। जब टीम बुधवार देर रात छापा मारा तब एआरटीओ संतोष पाल की पत्नी रेखा पाल जो कि एआरटीओ कार्यालय में ही क्लर्क है घर पर नही थी।

Also read- उज्जैन में पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ की आत्महत्या

सोने-चांदी के जेवर और कैश मिला

बुधवार रात से शुरू हुई कार्यवाही गुरूवार को भी जारी रही। ईओडब्ल्यू की टीम को यहां से 16 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर मिले। ARTO के शताब्दीपुरम स्थित घर में बेसमेंट के अलावा तीन माले भी हैं। तीन मंजिला आलीशान घर में सारा सामान लग्जरी है। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती सामान मिला है। एआरटीओ संतोष के बैंक लॉकर, बैंक खातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत का कहना है कि जांच जारी है। संतोष और उनकी पत्नी रेखा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जो भी दस्तावेज मिलेंगे उनके आधार पर संपत्ति का आकलन किया जाएगा।

Also read- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश: 1 लाख सरकारी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

जांच में यह संपत्ति आई सामने

  • ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफीट का मकान।
  • शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफीट का मकान।
  • शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो मकान कुल 10 हजार वर्गफीट में।
  • कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफीट का मकान।
  • गढ़ा फाटक में 771 वर्गफीट का मकान।
  • चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फार्म हाउस 1.4 एकड़ में।
  • कार आई 20 एमपी 20 सीबी 5455
  • स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653
  • पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688
  • बुलेट एमपी 20 एसजेड़ 5455

Also read – पोस्ट ऑफिस में अब खुल्ले पैसे की झंझट खत्म

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

एक कांग्रेस पार्षद बन सकता है भाजपा बोर्ड में एमआईसी सदस्य..!

उज्जैन जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, नारी शक्ति संभालेंगी जिम्मेदारी

भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker