माता और भैरव मंदिरों में चढ़ेगी मदिरा की धार, माता महामाया व महालाया को लगेगा भोग
- कल होगी नगर पूजा, कलेक्टर करेंगे चौबीसखंबा माता की पूजा
उज्जैन। चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी आज मनाई जाएगी। जहां घरों में माता पूजन किया जाएगा। वहीं शासकीय नगर पूजा भी आज ही सम्पन्न होगी। जिसमें चौबीसखंबा माता को मदिरा का भोग लगाकर शुरूआत की जाएगी। इस परंपरा का निर्वाहन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े- महाकाल गर्भगृह अग्नि काण्ड: 16 दिन इलाज के बाद महाकाल के सेवक का निधन
आज चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लग गई है। माता का आकर्षक शृंगार किया गया है और सजावट से देवी के दरबार दमक रहे हैं। महाअष्टमी पर्व पर शहर में एक अनूठी परंपरा निभाई जाएगी। यहां एक तरफ मां गढ़कालिका मंदिर में रात 12 बजे महाआरती की जाएगी वहीं दूसरी तरफ श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की ओर से नगर पूजा कर चौबीस खंभा माता को मदिरा का महाभोग लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, नगर के सभी देवी मंदिरों और भैरव मंदिरों में मदिरा की धार चढ़ाएगी और ध्वजा परिवर्तित की जाएगी।
यह भी पढ़े- 300 साल पुराना मंदिर जहां सरस्वती मां का स्याही से होता है अभिषेक
महाअष्टमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 24 खंबा स्थित माता महामाया और महा लाया को मदिरा का भोग लगाया जाएगौ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज मां का पूजन करेंगे। शारदीय नवरात्रि में अष्टमी के दिन कलेक्टर द्वारा नगर पूजा की जाती है, उसी प्रकार चैत्र नवरात्रि में कुछ वर्षों से श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। चौबीस खंभा माता मंदिर से ही नगर पूजा प्रारंभ हुई है।
यह भी पढ़े- कुंडली में बना गुरु चांडाल योग, यह करे उपाय…
मंदिरों पर चढ़ेगी मदिरा की धार
महाअष्टमी नगर पूजा के अंतर्गत 28 किमी की पैदल यात्रा की जाएगी और इस दौरान आनेवाले हर मंदिर पर मदिरा की धार चढ़ेगी। यात्रा के संबंध में वसूली पटेल, तोलाराम पटेल ने बताया कि पूरे 28 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकलेगी। कोटवारी एक हांडी में मदिर लेकर चलेंगे। मार्ग में आने वाले देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में मदिरा की धार चढ़ाई जागी और इन मंदिरों में नए ध्वज व चोला भी चढ़ाया जाएगा। रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर यात्रा का समापन होगा।
यह भी पढ़े- जानिये मोर पंख का ज्योतिष और वास्तु माहत्व
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…