कौन बनेगा करोड़पति: 6 फीट के अमिताभ बच्चन के सामने 3 फीट से कम हाईट के राहुल नेमा/ watch video
कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर भोपाल के राहुल नेमा, सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है राहुल
भोपाल। टीवी पर चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में 6 फीट से अधिक हाईट वाले बॉलीबुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने भोपाल के राहुल नेमा बैठेंगे। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंड मैनेजर के पद पर कार्यरत राहुल नेमा की हाईट 3 फीट से कम है, लेकिन उनके जज्बा और हिम्मत की तारीफ जितनी भी की जाये कम है। शायद यहीं कारण है कि वह आज कौन बनेगा करोड़पति शो में हॉट सीट पर पहुंचकर महानायक अमिताभ बच्चन के सामने है।
यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video
सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलटी शो कौन बनेंगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने भोपाल के राहुल नेमा गुरूवार और शुक्रवार को नजर आयेंगे। 31 वर्षीय राहुल नेमा मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर है। सोनी टीवी पर दिखाये जाने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में अमिताभ बच्चन भी राहुल नेमा की तारीफ करते नजर आ रहे है। इस शो के दौरान उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर हॉट सीट पर मुकाम हासिल किया है। हालांकि उन्होंने कितनी राशि जीती यह तो शो के टेलीकास्ट के बाद ही पता चल सकेंगा।
यह भी पढ़े- तिरंगा यात्रा में लगाये जयश्री राम के नारे.. छात्रों को बेहरहमी से पीटा
यह है कौन बनेगा करोड़पति शो का प्रोमो…
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में राहुल केबीसी की हॉट सीट पर दिखाई दे रहे है, उनके परिजन उन्हें गोद में उठा कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है, वहीं राहुल नेमा कह रहे है कि राहुल को रोकना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। बताया जाता है कि रायसेन रोड भोपाल के रहने वाले राहुल नेमा की अभी शादी नही हुई है। उनके पिता भी सरकारी नौकरी में पदस्थ रहे है।
यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी