उज्जैन जैसे धार्मिक शहर के ऋषि नगर में रहने वाली निधि भावसार (Nidhi Bhavasar) इन दिनों माया नगरी मुम्बई में फिल्म वेब सीरीज और कई टीवी सीरियल में अपना जलवा बिखेर रही है। निधि भावसार जल्द ही सोनी टीवी पर 12 फरवरी को रात 9 बजे से प्रसारित होने वाले सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी में दिखाई देगी। निधि इस सीरियल में विशाखा के रोल में नजर आएगी और सीरियल स्टोरी सोसाइटी में सिख देने वाली होगी।
यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video
ऋषिनगर में रहने वाली निधि भावसार के पिता गोपाल भावसार भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ हैं, जबकि मां नर्मदापुरम में सरकारी महाविद्यालय में व्यख्याता के पद कार्यरत है। वहीं भाई कौशल भावसार अभी वह आयरलैंड में मास्टर डिग्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर रहा है। सामान्य परिवार में जन्मी निधि भावसार इन दिनों टीवी सीरीयल और वेब सीरीज में अपने अभिनेय का जौहर दिखाते हुए उज्जैन के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रही है।
यह भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
उज्जैन के स्कूल से मुंबई तक का सफर
तक्षशिला जूनियर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद निधि भावसार ने एमबीए की पढ़ाई इंदौर से पूरी की और फिर मुंबई में टेक महिंद्रा में कार्य करते हुए उन्होंने अपने अभिनय के बल पर टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। निधि भावसार बताती है कि बताती है कि छोटे शहर से मुम्बई तक का सफर आसान नहीं था। काफी स्ट्रगल किया टेक महिंद्रा में नौकरी के बाद जगह जगह आॅडिशन देने जाना और फिर सुबह उठकर आॅफिस जाना बहुत मुश्किल होता था। जॉब करते हुए कई जगह मॉडलिंग करना शुरू किया।
यह भी पढ़े- अमेरिका की नौकरी छोड़, अमित कुमार मिश्रा ने फिल्म जगत में बनाई पहचान
पापा-मम्मी का मिला साथ…
निधि भावसार ने बताया कि बिगबॉस के लिए सलामन के साथ प्रिंट शूट किया। मुम्बई जाने में परिवार का बहुत सपोर्ट रहा। पहले पापा चाहते थे की जॉब करू, लेकिन ये उन दिनों सीरियल मिलते ही मेने तय कर लिया की अब एक्टिंग में ही कॅरियर बनाउंगी। जिसमें परिवार के लोगों ने मेरा हौसला बढ़ाया। हाल ही में जोया अख्तर के साथ मेड इन हवन 2 नामक वेब सीरीज की है। फिल्मो के आॅफर आ रहे है लेकिन सिलेक्टिव होने के कारण कंफर्ट नहीं होती तो नहीं करती हु।
यह भी पढ़े- सत्यघटना पर आधारित फिल्म चारा… जानिये कलाकार डॉ. यशी सिंह कौन है
सोनी, कलर्स सहित कई सीरियल में किया काम
निधि भावसार ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध सीरियल ये उन दिनों की बात है में जूही का रोल प्ले किया था। इसके साथ साथ कामना, वागले की दुनिया में भी वो नजर आई थी। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज मेड इन हेवन का भी वे हिस्सा रही। कलर्स चैनल पर शक्ति एवं पिंजरा खूबसूरती का, दंगल चैनल पर पलकों की छांव में व डीडी-1 पर कॉपोर्रेट सरपंच आदि सीरियल में अभिनय का सिक्का जमाते हुए विज्ञापनों में भी काम किया है। निधि आज टीवी जगत की जानी पहचानी एक्ट्रेस है।
यह भी पढ़े- भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में
उज्जैन की पहचान अब देशभर में…
निधि भावसार ने यह भी बताया कि पहले में लोगो को में मैं बताती थी कि मैं उज्जैन रहती हु तो वे पूछते थे की ये कहां आ गया लेकिन, बीते दो तीन सालों में लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के बारे में जानने लगे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन को धार्मिक नगरी बनाने के लिए जो प्रयास किये, उसी का नतीजा है कि अब उज्जैन को देशभर ही नही बल्कि विश्व में पहचान की जरूरत नही है। ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हम उज्जैन के है।
यह भी पढ़े- जन्मदिन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया बाबा महाकाल का आर्शीवाद
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लिया महाकाल का आर्शीवाद
Once Upon a Time in Mumbaai: सुल्तान मिर्जा Mumbai (metro) में…
कौन बनेगा करोड़पति: 6 फीट के अमिताभ बच्चन के सामने 3 फीट से कम हाईट के राहुल नेमा/ watch video