भारतसिनेमा

सत्यघटना पर आधारित फिल्म चारा… जानिये कलाकार डॉ. यशी सिंह कौन है

- फिल्म चारा 25 फिल्म फेस्टिवल में हुई नॉमिनेट, जानिये क्या है यशी का उज्जैन और भोपाल से से नाता

उज्जैन। उज्जैन के आगर रोड़ स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही डॉ. यशी सिंह ने फिल्म चारा में अभिनय किया है। चारा फिल्म अभी तक विएना इस्ताम्बुल सहित भारत के 25 से अधिक फिल्म फेस्टिवल में आ चुकी है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। डॉ. यशी सिंह भोपाल की रहने वाली है। फिल्म की सफलता के बाद उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज फिल्म चारा की शुक्रवार को कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई।

यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

भोपाल में रहने वाली डॉ. यशी सिंह की बहन येनिका सिंह द्वारा चारा शॉर्ट फिल्म लिखी गई है, डॉक्टर यशी ने वर्ष 2021 में फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और इसमें अभिनय करने के लिए हां किया था। यशी बचपन से ही ड्रामे में भाग लेती रही है। चारा शॉर्ट फिल्म ने देश विदेश में कई फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीत कर पूरे मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। यशी के माता-पिता सरकारी नौकरी करते है।

यह भी पढ़े- जन्मदिन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया बाबा महाकाल का आर्शीवाद

आलम खान और यशीसिंह ने मुख्य कलाकार

फिल्म चारा में मुख्य रूप से अभिनीत मशहूर कोटा फैक्ट्री एक्टर ‘आलम खान’ और ‘डॉ. यशी सिंह‘ हैं। करीब 13 मिनट की इस फिल्म चारा को अदांज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। फिल्म चारा की स्क्रीप्ट यशीसिंह की बहन ने लिखा है और सन 2021 में फिल्म के लिए हुए आॅडिशन में यशी सिंह ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सिलेक्ट की गई थी। फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद यशी सिंह को रील्स इंटरनेशनल बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।

यह भी पढ़े- भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में

बहन ने लिखी फिल्म की कहानी-

बताया जाता है कि 2014 में शुरू हुए अदांज प्रोडक्शन को दो भाई नितेश राजेश और आदर्श गुप्ता ने शुरू किया था, 2019 में येनिका सिंह, भी इसी प्रोडक्शन हाउस से जुड़ गई। फिल्म के प्रमुख किरदार में (कोटा फैक्ट्री फेम) आलम खान एवं (मेडिकल छात्रा ) डॉ. यशी सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक आदर्श गुप्ता एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर येनिका सिंह है, म्यूजिक प्रोड्यूसर नितेश राजेश है।

यह भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म चारा

फिल्म चारा की स्टोरी सत्य घटना पर आधारित है। जो की लखनऊ में हुए एक वाक्ये पर बनाई गई है, जिसमें जब एक युवक मीट खाने सड़क किनारे दुकान पर गया, वहां उसे इंसान का मीट खाने में परोस दिया गया था। फिल्म चारा की कहानी और उसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट हुई, दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए सिलेक्ट हुई, इस्ताम्बुल और विएना फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल सहित 25 जगह सिलेक्ट हो चुकी है।

यह भी पढ़े- फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिला महाकाल का आर्शीवाद

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

UP Elections: चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker