मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में करेंगे राहगिरी की शुरूआत
रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर कि भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री जायेंगे नागदा और डोंगला
उज्जैन। उज्जैन में आने वाली 14 जनवरी रविवार से एक बार फिर से राहगीरी के आनंद उत्सव राहगिरी की शुरूआत होने वाली है, जिसमें बचपन से लेकर 55 तक के शहरवासी रस्सी कूद, सितोलिया से लेकर नृत्य और बॉडी बिल्डिंग जैसे आयोजनों का लुफ्त लेंगे, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 जनवरी की सुबह कोठी रोड़ पर आयोजित राहगिरी में शामिल होकर करेंगे।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 जनवरी रविवार को कोठीरोड़ पर राहगिरी में शामिल होंगे। यहां के बाद वे महिदपुर के डोंगला पहुंचकर यहां वराहमिहिर खगोलीय वेधशाला का अवलोकन करने के बाद शाम करीब 4:30 बजे रवाना होकर 5:30 बजे भोपाल पहुंचेगें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को राहगिरी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। वहीं अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं प्रशासन ने मुख्यमंत्री के द्वारा समीक्षा बैठक लेने की संभावना को लेकर भी तैयारी कर ली है। संभागायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ रविवार को प्रशासनिक संकुल भवन में सुबह 9 बजे बुलाया है।
यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव एमपी में वीआईपी नंबर वन
कोठी रोड़ पर राहगिरी के लिए तैयारी पूरी
कोठी रोड़ पर रविवार को सुबह आयोजित राहगिरी के लिए दो दिन पहले से प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार रात में कोठी रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बंद कर मंच लगाने व सजावट करने की तैयारी शुरू हो गई है। राहगिरी में विभिन्न पारंपरिक खेलों के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी सुबह राहगिरी में आने वाले लोगों को दी जाएगी।
यह भी पढ़े- उज्जैन के डॉ. मोहन यादव ने छुआ प्रदेश की राजनीति का शिखर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…