चायना डोर बेचने वालों के मकान तोड़े – देखे वीडियों भी
– चायना डोर (मांझा) से युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन
उज्जैन। चायना डोर (मांझा) से छात्रा की मौत के मामले को मुख्यंमत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है और आदेश दिये कि चायना डोर बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये, उसी का नतीजा है कि प्रशासन और पुलिस रविवार को हरकत में आई और चायना डोर बेचने वालों पर सबसे पहले कार्यवाही की शुरूआत की। जिसके यहां से चायना डोर पूर्व में जप्त की गई थी, उनके मकानों के अवैध हिस्सों को तोड़ने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
Also read- चायना डोर ने ले ली युवती की जान
Also read- विधायक पुत्र करण मोरवाल की मुश्किले बढ़ी- देखे वीडियो
रविवार को पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम की टीम के सहयोग से चाइना डोर बेचने वाले दुकानदार अब्दुल वहाब के घर का अतिक्रमण तोड़ा। चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से थोक व खेरची में पतंग बेचने वाले अब्दुल वहाब के बाद पुलिस ने शास्त्री नगर के एक व्यापारी के मकान का अवैध हिस्सा भी तोड़ा। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अभी तक जहां से भी चाइनीज मांझा जब्त किया गया है, उन सभी के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्यवाही करने जा रही है। इनके अवैध मकान, दुकानों के साथ-साथ अब चायना डोर बेचने और खरीदने वालों पर भी एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Also read- मिट्टी के डेम के लिए शिप्रा नदी का कटाव
अभी दो जगह हुई कार्यवाही
पुलिस ने सबसे पहले चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक अब्दुल वहाब के घर पहुंचकर नगर निगम की टीम की मदद से उसके मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया। इसके बाद शास्त्रीनगर में पतंग व्यापारी के यहां कार्यवाही की गई। बताया जाता है कि जिन दो चायना डोर विक्रेताओं के यहां कार्यवाही की गई है उनमें एक शास्त्री नगर और दूसरा छत्री चौक का व्यापारी है। जैसे ही पुलिस रविवार दोपहर तोपखाना क्षेत्र में अब्दुल वहाब का मकान तोड़ने पहुंची, यहां के व्यापारियों ने उज्जैन के थोक व्यापारी का नाम भी बताते हुए उसके यहां कार्यवाही करने की भी बात कहीं थी। हालांकि अभी थोक व्यापारी के यहां कोई कार्यवाही नही की गई है।
Also read- ढोगी बाबा आरिफ ने लकवा पीड़ित महिला से किया दुष्कर्म
दुकानों में सर्चिंग भी की
पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र में पतंग और डोर बेचने वाले कई दुकानदारों के यहां सर्चिंग अभियान भी चलाया। सबसे पहले पुलिस की टीम ने तोपखाना के प्रमुख व्यापारी फारुख पतंग सेंटर पर पहुंची थी, इसके बाद अन्य दुकानों में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। पुलिस का कहना है कि अब चायना डोर बेचने वालों के साथ-साथ खरीदने और चायना डोर से पतंगबाजी करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जायेंगी।
Also read- पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड इंजीनियर शोभा खन्ना से लाखों की ठगी
मौत के बाद खुली जागा प्रशासन
शनिवार को चायना डोर की चपेट में आने से एक छात्रा की जीरो ओव्हरब्रिज पर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे से गूंज और लोगों का आक्रोश भोपाल तक सुनाई दिया, उसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए चायना डोर बेचने और खरीदने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को दिये थे। एक छात्रा की मौत के बाद सत्ता से लेकर प्रशासन की निंद खुली और अब यह कार्यवाही शुरू हुई, अगर यह कार्यवाही पहले ही शुरू हो जाती तो शायद छात्रा की दुखद मौत नही होती।
Also read- EOW ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
इनका कहना है…
मकर संक्रांति के पूर्व ही चायना डोर पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानों से चायना डोर जप्त हुई थी, उन पर कार्यवाही के लिए प्रशासन ने पहले ही अपनी योजना बना ली थी। शनिवार को ही हमने ऐसी दुकानों को चिन्हित कर लिया था, जिन पर सख्त कार्यवाही की जाना है।
आशीषसिंह, कलेक्टर
चायना डोर कौन-कौन बेच रहा है और चायना डोर कौन उड़ा रहा था इसकी पड़ताल की जा रही है, प्रारंभिक कार्यवाही में पुलिस द्वारा पूर्व में जिनके यहां से चायना डोर जप्त की गई थी, उन पर कार्यवाही शुरू कर दी है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब एनएसए की कार्यवाही की जायेंगी।
रविंद्र वर्मा, एएसपी उज्जैन
Also read- दुकान, गोदाम, ऑफिस लीज पर लेकर व्यवसाय करने का सुनहरा अवसर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्य
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा
जावेद हबीब की करतूत पर भाजपाईयों का गुस्सा
भर्ती प्रक्रिया हुई निरस्त हुई तो छात्रों का प्रदर्शन