जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, 4 की मौत
- आरपीएफ कांस्टेबल ने चलाई गोली, पालघर स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में हुई घटना

मुंबई। मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai-Jaipur Express Train) में रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने अपने ही साथी जवान के साथ हुई मामूली कहासुनी के बाद अपने पास मौजूद हथियार से गोली चलाई, जिसमें एक जवान सहित तीन पैसेंजर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना महाराष्ट्र के पास पालघर स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद हुई। जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से मुंबई जा रही थी।
यह भी पढ़े- Once Upon a Time in Mumbaai: सुल्तान मिर्जा Mumbai (metro) में…
यह भी पढ़े- पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली
महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ जवान ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को उसके हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है। मिली खबर के अनुसार पुलिस जवान की अपने सहकर्मी से बहस हो गई और जब कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने गोली चला दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब पांच बजे की है जब लोग सो रहे थे. गोली की आवाज सुनकर यात्री जाग गए। बताया जा रहा है कि जवान कुछ समय से अवसादग्रस्त था।
यह भी पढ़े- वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में कहा कि रेलवे सुरक्षा बल ने एक सहायक उप निरीक्षक सहित चार लोगों के हताहत होने की पुष्टि की है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के बी-5 कोच में हुई। आरपीएफ के बयान के मुताबिक अनुसार 31 जुलाई 2023 को सुबह 5.23 बजे, ट्रेन नंबर 12956 पर सूचना मिली कि बी-5 कोच में गोलीबारी हुई है। इसकी पुष्टि हो गई कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर मौजूद सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई थी। ट्रेन बीवीआई पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार, एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे है। आरपीएफ ने बताया कि डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को घटना की जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत
‘The Kashmir Files’ कश्मीरी पंड़ितों का दर्द बयां करती फिल्म- Video