गिराउ छत के नीचे घंटों बैठे रहे राशन के लिए

नोटिस चस्पा, बारिश के मौसम में हो सकता था हादसा
उज्जैन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शनिवार को उत्सव के माहौल में जिम्मेदारों ने गरीबों की जान को दांव पर लगा दिया, टॉवर स्थित एक ऐसी कंट्रोल की दुकान पर गरीबों को घंटो बैठाकर रखा जो गिराउ है और उस पर गिराउ का नोटिस भी चस्पा है।
यह भी पढ़े...पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन के निधन पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर
फ्रीगंज टॉवर स्थित छोटा गोपाल मंदिर परिसर में कंट्रोल की दुकान संचालित होती है। यहां की छत जर्जर है और गिराउ है, इसी छत के नीचे योजना के सीधे प्रसारण को देखने के लिए यहां टीवी लगाई गई थी, जिस पर पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले और बाद तक लोग देर तक बैठे रहे। दुकान पूरी तरह जर्जर हो रही है, वहीं बारिश के मौसम में कभी भी हादसा संभव है। ऐसे में इतने लोगों की जान पर बनी रही और शासन प्रशासन की छबि धूमिल होते होते रह गई। यहां लगे नोटिस में साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि दुकान गिराऊ है इसके समीप नहीं खड़े हो फिर भी राशन की दुकान संचालित करने वालों ने सैकड़ों लोगों की जान हथेली पर रखकर कार्यक्रम आयोजित किया।
और भी है खबरे…