सरेबाजार हमला कर सुअर छुड़ाकर ले गये
उज्जैन। शहर में आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है, ऐसे में खुलेआम घूम रहे सुअरों को पकड़ने में जुटी टीम पर सरेबाजार हमला कर सुअर पालकों की एक गैंग 50 से अधिक सुअर छुड़ाकर भाग गये।
नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के निर्देश पर चल रही सुअर पकड़ने की मुहिम को चुनौती देते हुए सुअर पालकों ने गुरूवार को सुअर पकड़ने वाले ठेकेदार अमित पिता राजेन्द्र डागर निवासी ओम सांई विहार इंदौर और उनके साथियों पर हमला कर पकड़े गए 50 सुअर को छुड़ाकर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार और उनकी टीम ने 50 सुअर गुरूवार को को पकड़े थे, जिन्हें वह वाहन में भरकर शहर के बाहर ले जा रहे थे, तभी सेठी बिल्डिंग तीराहे पर बाइक से आए सुअर पालकों ने हमला कर दिया। आरोपियों खुले आम हाथों में लठ लेकर आए और ठेकेदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने कई बार लठ से ठेकेदार को पीटा और सुअर छुडाकर भाग निकले।
यह भी पढ़े... जजों को मिलने वाली धमकियों पर पुलिस और CBI नहीं देती ध्यान, CJI की तल्ख टिप्पणी
देखते रहे लोग, ठेकेदार को नही बचाया
ठेकेदार जब वाहन से सुअर लेकर जा रहा था, इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने उसे तीराहे पर घेर लिया और लाठी व ड़ंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान राह चलते लोगों के बीच दहशत फैल गई। कुछ लोग यह तमाशबीन बनकर सबकुछ देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नही किया। इस दौरान ठेकेदार अपनी जान बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा।
यह भी पढ़े.. Weather: मध्य प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली के चार जिलों में इस मानसून हुई ज्यादा बारिश
इनके खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज
माधवनगर पुलिस ने ठेकेदार अमित डागर की शिकायत पर पंचमपुरा निवासी दीपक, ठाकुर, कुंदरी, सन्नी, वीरू आदि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ठेकेदार अमित डागर ने बताया कि इसके पहले भी एक बार आरोपियों द्वारा सुअर पकड़ने का विरोध करते हुए फायर किया था। बदमाशों के हमले में घायल हुए अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
और भी है खबरे…
11 बदमाशों ने चुराये थे लाखों के गहने
अभी नही आ पायेंगे मध्यप्रदेश में चीता
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही
कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र से लैस हुआ उज्जैन
पेयजल व्यवस्था के लिए गंभीर ने बढ़ाई चिंता
वेतन नही मिला तो कैसे मनायेंगे रक्षा बंधन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हैरतअंगेज तस्वीरे…
स्वीकृति मिली तो कर सकेंगे नीलगाय का शिकार