पेयजल व्यवस्था के लिए गंभीर ने बढ़ाई चिंता
– रिमझीम बारिश के कारण नही बढ़ रहा जलस्तर, 282 एमसीएफटी पर आकर थमा लेबल
उज्जैन। वैसे तो पूरे देशभर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, लेकिन मालवा और नीमाड़ क्षेत्र में रिमझीम बारिश ने भले ही मौसम में ठंडक घोल दी हो, लेकिन पेयजल स्त्रोत अब भी प्यासे ही है। उज्जैन शहर की पेयजल व्यवस्था का एकमात्र सहारा गंभीर डेम अब चिंता बढ़ाने लगा है।
शहर के पेयजल का सबसे बड़ा स्त्रोत गंभीर डेम है, लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही रिमझीम बारिश के बाद भी गंभीर का लेबल बढ़ने को तैयार नही है। इसके पीछे मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि इंदौर और गंभीर डेम क्षेत्र के आसपास होने वाली जोरदार बारिश से ही गंभीर का जलस्तर बढ़ता है, लेकिन मालवा और नीमाड क्षेत्र में बारिश जो उम्मीद थी वह अभी तक पूरी नही हुई है। यहीं कारण है कि गंभीर का जलस्तर थमा हुआ है। वर्तमान में गंभीर डेम में पानी की आवक रुकने के बाद गुरूवार की दोपहर तक गंभीर का लेवल 282 एमसीएफटी है।
कैचमेंट एरिया में होना चाहिए अच्छी बारिश
पीएचई विभाग के राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन जब तक जोरदार बारिश गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में नही होती तब तक गंभीर का जलस्तर बढ़ना संभव नही है। हालांकि रिमझिम बारिश होने के बाद गंंभीर में पानी का लेवल कुछ बढ़ा था लेकिन इस प्रकार की बारिश से गंभीर डेम भरना मुश्किल है।
तीन-चार एमसीएफटी पानी की खपत
पीएचई विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है, जिस दिन जलप्रदाय होता है, उस दिन लगभग चार एमसीएफटी पानी की खपत होती है, ऐसे में गंभीर की वर्तमान स्थिति को देखे तो काफी चिंताजनक है। बुधवार को गंभीर डेम का लेवल 285 एमसीएफटी था और गुरूवार को जलप्रदाय के लिये पानी लेने के बाद यह लेवल कम होकर 282 एमसीएफटी रह गया है। हालांकि पीएचई विभाग द्वारा साहेबखेड़ी, शिप्रा और गंभीर डेम से जलप्रदाय के लिये पानी लिया जा रहा है।
और भी है खबरे…
वेतन नही मिला तो कैसे मनायेंगे रक्षा बंधन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हैरतअंगेज तस्वीरे…
स्वीकृति मिली तो कर सकेंगे नीलगाय का शिकार
डीजी जेल ने किया भैरवगढ़ जेल का औचक निरीक्षण
विश्वविद्यालय के करीब 90 दैवेभो कर्मी स्थाई हुए
जहरीली शराब बेची तो अजीवन कारावास
पीएचई विभाग के पूर्व प्रभारी अपर आयुक्त ने दिखाया कमाल
महाकाल की दूसरी सवारी में ठाठबाट से निकले श्री चंद्रमोलीश्वर
2 दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन करने की चर्चा
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
76 ग्राम पंचायतों में 18 प्लस व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन