इंदौर में महिला उपनिरीक्षक सातवीं मंजिल से कूदी
- हाई सिक्योरिटी जोन वाली बिल्डिंग से कूदी, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज,
इंदौर में महिला एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड आफिसर्स रहते हैं।
यह भी पढ़े- उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया कि नेहा सुबह उठी और कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी।
यह भी पढ़े- डीजे बजाने से रोका तो तहसीलदार का सिर फोड़ा
सीसीटीवी कैमरे दिखाई दी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि महिला एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, महिला एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं।
यह भी पढ़े- स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात
चल रहा डिप्रेशन का इलाज
महिला एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है।
यह भी पढ़े- निगम अपर आयुक्त के सामने युवती ने निगम कर्मचारी को पीटा
बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं
महिला एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं।
यह भी पढ़े- युवती से सरेराह छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
केबीसी-9 में हॉट सीट पर बैठी थीं नेहा
उल्लेखनीय है कि नेहा शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन (2017) में हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। लाइफ लाइन भी ली, लेकिन जवाब गलत हो गया। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें सवाल का जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत जवाब दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।
यह भी पढ़े- नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी