युवती से सरेराह छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
घटना के दौरान एकत्रित हुए लोगों ने युवती को बचाया, आरोपी फरार
उज्जैन। मंगलवार को अपने काम पर जा रही लड़की के साथ सरेराह छेड़छाड़ करते हुए उसे धमकाने का मामला सामने आया है। लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इक्क्ठा होकर युवती को बचाया। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का 100 वर्ष की आयु में निधन
मामला शहर के व्यस्तम इलाके दो तालाब क्षेत्र का है। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने आफिस जाने के लिए सुबह करीब 9:40 पर मुनि नगर के पास इंदौर रोड पर खड़ी होकर अपनी फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगे। आसपास खड़े लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने डरते हुए घटना बताई।
यह भी पढ़े- सरकारी कर्मचारी-पेंशनर्स को एमपी सरकार देंगी सौगात
एक बुजुर्ग को भी धमकाया
इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की मदद करने आए एक बुजुर्ग को भी धमकाया। इस दौरान कुछ अन्य लोग युवती की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने दोनों बदमाशों को धमका कर वहां से भगाया। युवती ने बताया कि सुबह 9:45 पर डायल 100 से मदद मांगने के लिए सूचना दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले यहां के लोगों ने मेरी मदद की और दोनों बदमाशों को वह से भगा दिया।
यह भी पढ़े- स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात
बड़ी घटना भी हो सकती थी
लेकिन पुलिस को आने में काफी समय लग गया। दिनदहाड़े हुई घटना में रहवासियों और व्यापारियों ने मदद कर युवती को बचा लिया, लेकिन पुलिस की इस लेट लतीफी से बड़ी घटना भी हो सकती थी। घटना को लेकर एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया की माधव नगर थाने को सूचना मिली थी। युवती से पूछताछ की है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े- नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी