उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म
- उज्जैन में कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ की घटना, वीडियों आया सामने
उज्जैन। कोयला फाटक चौराहे के समीप बने फुटपाथ पर एक महिला के साथ सरेराह दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना का वीडियों सामने आने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियों गुरुवार को सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़े- डीजे बजाने से रोका तो तहसीलदार का सिर फोड़ा
सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया और उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जाता है कि पीड़ित महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। उसने पुलिस को आरोपी का नाम लोकेश बताया है। आरोपी उसे कोयला फाटक के पास मिला था। उसने शादी का झांसा देकर पहले शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ गलत काम किया। फिर धमकी देकर भाग निकला। कोयला फाटक शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है। एक बात और सामने आ रही है कि आरोपी महिला से दुष्कर्म करता रहा, इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की गई।
यह भी पढ़े- युवती से सरेराह छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
11 महीने पहले हुआ था बच्ची से रेप
उल्लेखनीय है कि लगभग 11 महीने पहले उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची घायल हालत में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे। तब विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मामले में सरकार को घेरा था।
यह भी पढ़े- स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
विधायक बेटा काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी