कचरे का ढेर दिखने पर जताई नाराजगी
आयुक्त ने दिये सफाई व्यवस्था पर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश
उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में कचरे का ढेर, नालियों की सफाई, स्वीपिंग कार्य एवं शौचालय की सफाई व्यवस्थित नहीं पाए जाने पर वॉर्ड के स्वास्थ निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर करते हुए समझाईश दी गई कि सफाई कार्य इस तरह से माइक्रो प्लान बनाते हुए किया जाए की कही पर भी कचरे का ढेर एवं गंदगी ना होने पाएं।
आयुक्त द्वारा द्वारा वार्ड में रहवासियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेते हुए कचरा गाड़ियों के समय की जानकारी ली गई साथ ही समझाईश दी गई कि घरों से निकलने वाले कचरे को खुले क्षेत्रों एवं कुएं में ना फेंका जाए कचरा खुले में फेंकने से आसपास गंदगी बनी रहेगी एवं स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा इसीलिए कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखते हुए कलेक्शन वाहनों में ही दिया जाए। आपने आईईसी टीम के सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से वार्डाे में जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जाए एवं रहवासियों को भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की समझाईश दी जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, जोन नोडल अरूण जैन उपस्थित थे।
निगम ने की कार्यवाही
आयुक्त क्षितिज सिंघल के निदेर्शानुसार गंदगी करने एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का उपयोग करने वालो पर नगर निगम द्वारा जुमार्ने की कार्यवाही की जा रही है इस क्रम में बुधवार को झोन क्रमांक 5 अंतर्गत विभिन्न वार्डो में गंदगी फैलाने एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का उपयोग करने वाले नागरिको पर कुल राशि रुपए 3550 का अर्थदण्ड करते हुए लगभग 9 किलो 500 ग्राम पॉलिथिन जब्त की गई।
और भी है खबरे…