अपना उज्जैनप्रदेश

महाकाल की लड्डू प्रसाद को सीएम हरि झंडी दिखाकर करेंगे आयोध्या रवाना

महाकालेश्वर मंदिर में तैयार लड्डू प्रसाद 22 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बंटेंगे

उज्जैनश्री महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डुओं की प्रसादी गुरुवार देर रात भोपाल के लिए रवाना कर दी गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट ने प्रसादी को पांच कंटेनरों से भोपाल रवाना किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के मानस भवन से इन कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे। ये लड्डू प्रसादी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पांच लाख लड्डुओं की प्रसादी श्री महाकालेश्वर मंदिर से भेजी जाएगी। उसी घोषणा को पूरा करते हुए पांच लाख लड्डू प्रसाद तैयार किए गए। जिनकी लागत करीब एक करोड़ रुपए है। उक्त लड्डू प्रसाद को भोपाल रवाना कर दिया गया है, जहां से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना किया जायेंगा।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास

श्री महाकालेश्वर मंदिर

250 कर्मचारी ने 6 दिन में किये तैयार

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 250 कर्मचारियों ने 6 दिन में लड्डू प्रसाद तैयार कर इन्हें पैकेटों में पैक किया है। प्रत्येक लड्डू प्रसाद को अलग बॉक्स में रखा गया है। एक बड़े बॉक्स में 448 छोटे बॉक्स रखकर पैकिंग की गई है। बड़े बॉक्स की संख्या करीब 1121 है। यह सभी बॉक्स पांच बड़े कवर्ड कंटेनर में लोड किए हैं। अयोध्या में महाकाल का प्रसाद वितरित होने से श्री महाकालेश्वर मंदिर की ब्रांडिंग भी होगी।

यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव एमपी में वीआईपी नंबर वन

श्री राममंदिर निर्माण समिति को सौंऐ जाएंगे

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि अयोध्या भेजे जाने वाले 5 लाख लड्डू प्रसाद के कंटेनर कड़ी सुरक्षा में अयोध्या जायेंगे। पूरी तरह से कवर्ड कंटेनरों को ताला लगाया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में मंदिर के कुछ कर्मचारियों को इन कंटेनरों के साथ भेजा गया है। प्रसाद के सभी पैकेट अयोध्या में श्री राममंदिर निर्माण समिति को सौंऐ जाएंगे। समिति के माध्यम से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के छोटे पैकेट वितरित होंगे।

यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker